Complaint विषय:- साउथ वेस्ट (अठवा) जोन के वार्ड नंबर 32-A, टी. पी. स्कीम नंबर 27, फ़ाइनल प्लोट नंबर 72-A व 72-B मोज़े मजुरा, रेवन्यू सर्वे नंबर 71 पैकी में श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. ह

  • Vijay Rupani Gujarat CM, Contact Number, Email Id & Office Address - विषय:- साउथ वेस्ट (अठवा) जोन के वार्ड नंबर 32-A, टी. पी. स्कीम नंबर 27, फ़ाइनल प्लोट नंबर 72-A व 72-B मोज़े मजुरा, रेवन्यू सर्वे नंबर 71 पैकी में श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. ह
    Rampal B Garodia on 2019-06-08 19:31:31

    To,
    Shree M. Thennarasan, IAS
    Municipal Commissioner, Surat Municipal Corporation
    "Surat Mahanagar Seva Sadan" Gordhandas Chokhawala Marg,
    Muglisara, Surat–395003 Mobile: 97243-45000, 98251-44800
    Phone: 2422244, 2422110, 2423750-56, 2422285-87
    E-mail: commissioner@suratmunicipal.org & commissioner@suratmunicipal.gov.in,

    स्मरण पत्र
    विषय:- साउथ वेस्ट (अठवा) जोन के वार्ड नंबर 32-A, टी. पी. स्कीम नंबर 27, फ़ाइनल प्लोट नंबर 72-A व 72-B मोज़े मजुरा, रेवन्यू सर्वे नंबर 71 पैकी में श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. होमियोपेथिक हॉस्पिटल के सामने, उधना मगदल्ला रोड, सूरत के रोड रास्ते, पार्किंग, मार्जिन एवँ कोमन वापरास वाली जगह पर नीति नियमों के विरुद्ध अतिक्रमण करके अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम करके तीन श्री राधाकृष्णा शोपींग सेंटर की दुकानें तथा 6 इन्डस्ट्रियल शेड के निमार्ण की शिकायत, इस संदर्भ में कोर्ट का निर्णय एवं उस पर समुचित क़ानूनी कार्यवाही करते हुए ड़ीमोलिशन करने का आवेदन !
    संदर्भ-1:-श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. विरुद्ध सूरत महानगरपालिका के बीच रे.दि.मु.नंबर 236/1995 तथा रे.दि.मु.नंबर 2723/1994 में दिनांक 07-05-2012 को सिविल कोर्ट के जज साहब द्वारा दिया गया निर्णय एवं नीचे संलग्न किए गए दस्तावेज व फोटोग्राफ्स ! (Illegal Construction & Encroachment in Comman Area)
    संदर्भ-2:-आप श्रीमान को लिखा गया मेरा पत्र क्रमांक : 2017/05 दिनांक: 28-12-2017, स्मरण पत्र क्रमांक : 2018/07 दिनांक: 20-02-2018 तथा स्मरण पत्र क्रमांक : 2018/10 दिनांक: 26-02-2018 ! तथा इस पत्र में लिखे आपके ईमेल पते पर दिनांक: 28-12-2017, 17-02-2018, 21-02-2018 व 26-02-2018 को ईमेल से भी पत्र एवं सभी दस्तावेज भेजे थे !
    माननीय महोदय,
    उपरोक्त विषय एवं सन्दर्भ में आपसे निवेदन है कि मैंने आपको उक्त संदर्भ-2 में उल्लेखित पत्र एवं ईमेल भेजकर तथा दिनांक 28-12-2017 को आपसे प्रत्यक्ष मिलकर उक्त विषय पर अनेकों दस्तावेजी सबूतों की फाइल बनाकर आपश्री को प्रस्तुत किया था तथा उक्त विषय में नीति नियमों के विरुद्ध जाकर कार्य करने वालों व इसकी अनदेखी करने वालों पर शीघ्रता से समुचित क़ानूनी कार्यवाही का आग्रह किया था तो आपश्री ने आश्वस्त करते हुए कहा था की इस विषय की संपूर्ण जाँच पड़ताल करवाई जाकर नीति नियमों के विरुद्ध कोमन वापरास (कोमन एरिया) वाली जगहों को छल कपट व बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करने के आशय से अतिक्रमण कर अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम करने वालों एवं नीति नियमों के विरुद्ध किए गए अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम को संरक्षण प्रदान कर इसकी अनदेखी करने वाले SMC के अधिकारीयों व कमर्चारियों के विरुद्ध समुचित क़ानूनी कार्यवाही जरुर की जाएगी ! इसके पश्चात कोई कार्रवाई नहीं होने पर मैंने आपको एवं अन्य अधिकारीयों को दिनांक 08-01-2018, 20-02-2018, 26-02-2018 एवं इसके बाद भी दो बार आपसे प्रत्यक्ष मिलकर उक्त विषय पर समुचित क़ानूनी कार्यवाही का निवेदन किया तो आपने मुझे भरोसा देकर कहा की इस विषय पर जाँच कर समुचित क़ानूनी कार्रवाई की जावेगी ! मेरे उक्त स्मरण पत्रों व ईमेल के विषय में आपश्री ने SMC अठवा जोन के अधिकारीयों व कमर्चारियों को अतिक्रमण करके किए गए अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम पर तुरंत समुचित क़ानूनी कार्यवाही के निर्देश व आदेश दिए थे ! परंतू आपके द्वारा SMC अठवा जोन के अधिकारीयों व कमर्चारियों को उक्त विषय में समुचित क़ानूनी कार्यवाही करने के निर्देश व आदेश दिए जाने के बावजूद भी अठवा जोन के अधिकारीयों व कमर्चारियों ने आपके निर्देश व आदेश की अनदेखी व उल्लंधन करते हुए गंभीर आपराधिक लापरवाही का परिचय देकर अब तक कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की है !
    इस विषय एवं संदर्भ में मेरे द्वारा तथा अनेक अन्य लोगों द्वारा SMC के जबाबदार अधिकारीयों व कमर्चारियों को बार बार ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने एवं पत्र लिखे जाने (नीचे संलग्न किए गए कुछ ऑनलाइन शिकायतों, पत्रों व ईमेल) तथा रूबरू हाजिर रहकर शिकायत करने के बावजूद भी इस विषय एवं संदर्भ में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है ! SMC द्वारा इस विषय पर आगे की कार्यवाही एवं उसकी जानकारी के लिए मैंने अठवा जोन के तत्कालीन अधिकारीयों व कमर्चारियों एवं वर्तमान अधिकारीयों व कमर्चारियों 1. Shree Rajesh J Pandya (Deputy Municipal Commissioner & Zonal Chief) Mo. 9724345220 2. Shree M D Chavda (Executive Engineer) Mo. 98259-45925 3. Shree H M Panchal (Deputy Engineer) Mo. 7433976436, 98254-18490 और 4. Shree Keyur M Chaudhari (Assistant Engineer) Mo. 90160-68796, 89808-57229 से समय समय पर अनेकों बार मिलकर एवं अनेकों बार संपर्क करके इस विषय पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी चाही तो इन सब से बहाने बाजी या टालमटोल वाली बातें सुनने को मिली है ! फिर भी मैंने बार बार इन सभी अधिकारीयों व कमर्चारियों से शीघ्रता से इस विषय पर समुचित कार्यवाही करने का निवेदन किया लेकिन मेरी जानकारी में इस विषय पर आपके अधिकारीयों व कमर्चारियों द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ! इस विषय एवं संदर्भ में मैंने SMC के अधिकारीयों व कमर्चारियों से जानकारी व सूचनाएं प्राप्त करने के लिए अनेकों बार RTI के तहत चाही एवं मांगी गई जानकारी व सूचनाएं उपलब्ध कराने का आवेदन किया परंतु मुझे आजतक चाही एवं मांगी गई जानकारी व सूचनाएं जानबूझकर उपलब्ध नहीं कराई गई है ! मुझे लगता है की आपके अठवा जोन के अधिकारीयों व कमर्चारियों का इस विषय में निजी हित लाभ समाया हुआ है और वे श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. के पदाधिकारियों से सांठगांठ व मिलीभगत करके उन्हें संरक्षण प्रदान करने का प्रयास कर रहे है !

    हमारी सोसायटी के कारोबारी सदस्य क्रिमिनल माइन्ड (आपराधिक मानसिकता) के लोग है इनमें से कई कारोबारी सदस्य अनेकों बार छल कपट व बेईमानी पूर्वक फोर्ज, खोटा, बनावटी व बोगस दस्तावेज बनाने के अपराधिक कृत्य के लिए जेल व हवालात की यात्रा कर चुके है ! सोसायटी के कारोबारी सदस्यों द्वारा धोखाधड़ी, फोर्जरी व अन्य अपराध करने के कारण इन पर खटोदरा पुलिस स्टेशन में FIR No. 165/2013 एवं FIR No. 330/2018 दर्ज हो चुकी है और इन्हें लाजपोर जेल की यात्रा करने के बाद हाल में जमानत (बेल) पर जेल से बाहर आए हुए है ! मैंने जब से मेरे उपरोक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से आपको इनके दुष्कृत्यों की शिकायत करते हुए समुचित क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है तब से हमारी सोसायटी के क्रिमिनल माइन्ड के कारोबारी सदस्य मुझे एवं मेरे परिवारजनों को लगातार तरह तरह की धाक धमकीयां दे रहे है और परेशान कर रहे है ! यह धाक धमकी देने का कारण आपके अठवा जोन के अधिकारी व कमर्चारी है क्योंकि अठवा जोन के अधिकारीयों व कमर्चारियों की मिलीभगत इनके साथ है इसलिए अठवा जोन के अधिकारीयों ने मेरे उक्त पत्र व ईमेल की संपूर्ण जानकारी व उसकी फोटो कॉपी हमारी सोसायटी के इन कारोबारी सदस्यों को उपलब्ध करवा दी थी !
    श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. के कारोबारी सदस्यों (वर्किंग कमेटी मेंबर) को छल कपट व बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करने के आशय से फोर्ज, खोटा, बोगस, बनावटी, कूटरचित दस्तावेज बनाने एवं फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके फोर्जरी करने एवं अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर कार्य करके पैसे बनाने की आदत लगी हुई है ! SMC से फोर्जरी करने तथा अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर कार्य करने के लिए इनके खिलाफ कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं होने से इनका साहस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और ये लोग और अधिक अनुचित एवं गेरकायदेसर कृत्य करते जा रहे ! SMC द्वारा अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से काफी लोगों को लालच व प्रलोभन देकर ये अपनी जालसाजी में फंसाते जा रहे है ! इसमें निर्दोष लोगों को फंसने से रोकने के लिए व्यापक जनहित में इनके खिलाफ उदाहरण स्वरूप सख्त/कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जानी अत्यंत जरुरी हो गया है ! श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. के कारोबारी सदस्यों के विरुद्ध SMC एवं कोर्ट में छल कपट व बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करने के आशय से फोर्ज, खोटा, बोगस, बनावटी, कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेजों को प्रस्तुत करके फोर्जरी करने के लिए तथा अतिक्रमण करके अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम करने के लिए इनके विरुद्ध समुचित क़ानूनी कार्यवाही किया जाना व्यापक जनहित में तथा सार्वजनिक हीत में बहुत ही आवश्यक हो गया है ! यदि इस विषय पर आपकी और से क़ानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसका बहुत बुरा परिणाम व्यापक जनहित में तथा सार्वजनिक हीत में होगा ! और इसके लिए आप जिम्मेदार होगें ! अत: हमारी सोसायटी के इन बदमाश, लालची व भ्रष्ट कारोबारी सदस्यों के विरुद्ध उदाहरण स्वरूप सख्त/कड़ी क़ानूनी कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है, यदि इन पर प्रभावी समुचित क़ानूनी कार्यवाही नहीं होती है एवं अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम की तोड़ फोड़ नहीं होती है तो इससे अन्य गेरकायदेसर बांधकाम करने वालो को भी प्रोत्साहन मिलता है ! साथ ही अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम की तोड़ फोड़ नहीं होती है इनकी जालसाजी के धंधे में बहुत सारे भोले भाले व निर्दोष लोग फंसते जायेंगे ! SMC के शहरी विकास विभाग, फायर फाइटिंग (सेफ्टी) विभाग के रिश्वतखोरी करने वाले लापरवा, भ्रष्टाचारी एवं कौभंडी दोषी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की गंभीर आपराधिक लापरवाही की वजह से
    अभी हाल ही में अतिक्रमण करके अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम कर बनाए गए सरथाणा के तक्षशिला आर्केड (लाक्षागृह) अग्निकांड में दिनांक 24-05-2019 को 22 मासूम निर्दोष बालकों / विद्यार्थियों को अकाल मोत के घाट उतार दिया गया था, क्या SMC के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को इसी प्रकार की और घटना घटित होने का इंतजार है ? अत: आप श्रीमानजी से पुन: सादर निवेदन है की मेरे उक्त पत्रों एवं ईमेल में अनुरोध की गई निम्नलिखित अपेक्षित कार्यवाही का जल्द से जल्द परिणाम देने वाली कार्रवाई करवाई जाए:-
    (1) उक्त कोर्ट केसों के निर्णय में घोषित किए गए अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम तथा सोसायटी द्वारा छल कपट व बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करने के आशय से नीति नियमों के विरुद्ध कोमन वापरास (कोमन एरिया) वाली जगहों का अतिक्रमण कर बीना अनुमति के जो भी अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम किया गया है उसे तुरंत तोड़ फोड़ कर हटवाने की समुचित कार्यवाही करवायें ! मेरी जानकारी में सोसायटी ने रोड रास्ते वाली जगह को बंद करके उस पर शेड नंबर 22-A, 41-A, 56-A, 71-A, 84-A & 85-A व कई गोदामों तथा पार्किग व मार्जिन वाली जगह पर अतिक्रमण कर श्री राधाकृष्णा शोपींग सेंटर की सभी दुकानें (दुकान न. 1 से 39, 101 से 139, ऑफिस न. 201 से 224, तीसरे माले व टेरेस (अगासी) पर अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम तथा अन्य बहुत सारा गेरकायदेसर बांधकाम किया हुआ है ! साथ ही श्री राधाकृष्णा शोपींग सेंटर की टेरेस (अगासी) को कवर करके उस पर जोखिमकारक, जानलेवा अनाधिकृत व गेरकायदेसर टेम्पररी स्ट्रकचर-शेड-पतरा/डोम का बांधकाम करके धनुष बिल्डवेयर तथा एस्थेटिक फर्नीचर को कब्ज़ा दिया गया है ! इन सभी को तुरंत तोड़फोड़ व ड़ीमोलिशन कर तत्काल हटाया जाना चाहिए !
    (2) सोसायटी के कारोबारी सदस्यों ने छल कपट व बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करने के आशय से बांधकाम की परवानगी दर्शाने के लिए SMC एवं कोर्ट में फोर्जरी किया हुआ फ़र्जी, गलत, खोटा व बनावटी प्लान पास व दस्तावेज प्रस्तुत कीया गया था, इस बनावटी व फोर्ज दस्तावेज को मज़ुरा ग्राम पंचायत से बांधकाम की अनुमति प्राप्त करना व प्लान पास दर्शाया गया था यानि बनावटी व फोर्ज दस्तावेज को असली दस्तावेज के रूप में काम में लिया गया था ! आरोपियों का यह कृत्य IPC की धारा 467, 468, 471 सपठित 120B के तहत आजीवन कारावास की सजा से दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है ! इस फोर्जरी के लिए सोसायटी के कारोबारी सदस्यों के खिलाफ तुरंत IPC के तहत फोजदारी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने का आदेश जारी करवाये ! बहुत ही गंभीर तरह का अपराध किया गया है, यह बहुत बड़ा फोर्जरी करने का मामला है इस पर तुरंत प्रभाव से उदाहरण स्वरूप सख्त/कड़ी कार्रवाई/कार्यवाही दर्ज की होनी चाहिए !
    (3) अतिक्रमण करके किए गए अनाधिकृत एवं गेरकायदेसर बांधकाम को रोकने के लिए SMC के जीन जवाबदार अधिकारीयों व कमर्चारियों का कर्तव्य एवं दायित्व था तथा उपरोक्त केसों में कोर्ट का निर्णय आने के बाद SMC के जीन जवाबदार अधिकारीयों व कमर्चारियों को इस पर समुचित कार्यवाही करने का कर्तव्य एवं दायित्व था, उन्हें बार बार शिकायत किए जाने के बावजूद वे अपना कर्तव्य एवं दायित्व निभाने में जानबूझकर असफल रहे उन सभी जवाबदार शहरी विकास विभाग, फायर सेफ्टी विभाग के लापरवा एवं भ्रष्टाचारी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक लापरवाही के लिए उदाहरण स्वरूप सख्त/कड़ी समुचित क़ानूनी कार्यवाही तुरंत करने की विनती है !
    (4) उपरोक्त अतिक्रमण करके किए गए अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम के संदर्भ में कई बार SMC को शिकायत करने पर SMC ने कई बार अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम को बंद करवा कर तोड़ फोड़ भी की गई थी लेकिन SMC के रिश्वतखोरी करने वाले भ्रष्टाचारी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से सांठगांठ व मिलीभगत करके अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम फिर से कर दिया गया ! इसके लिए आपसी सांठगांठ व मिलीभगत करके जानलेवा व जोखिमकारक अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम कारवाने वाले SMC के शहरी विकास विभाग, फायर फाइटिंग (सेफ्टी) विभाग के रिश्वतखोरी करने वाले लापरवा, भ्रष्टाचारी एवं कौभंडी दोषी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को गंभीर आपराधिक लापरवाही हेतू तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करके इनके विरुद्ध डिपार्टमेंटल इन्क्वारी करवाई जाकर चार्जशीट इश्यू की जाए साथ ही इन सभी पर समुचित क़ानूनी कार्यवाही हो तथा इन सभी पर फोजदारी कार्रवाई हेतू पुलिस में FIR दर्ज कराई जाए !
    (5) श्री राधाकृष्णा इन्डस्ट्रियल को. ओ. सर्वीस सोसायटी ली. द्वारा अतिक्रमण करके किए गए अनियमित व गेरकायदेसर बांधकाम करने वाले एवं करवाने वाले SMC के रिश्वतखोरी करने वाले भ्रष्टाचारी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध जाँच एवं क़ानूनी कार्रवाई करके इनको सजा दिलवाने के लिए SMC के रिकॉर्ड पर अत्यंत महत्वपूर्ण सबूत उपलब्ध है ! इस विषय एवं संदर्भ में SMC के अधिकारीयों व कमर्चारियों से जानकारी व सूचनाएं प्राप्त करने के लिए अनेकों बार RTI के तहत चाही एवं मांगी गई जानकारी व सूचनाएं उपलब्ध कराने का आवेदन किया परंतु मुझे आजतक चाही एवं मांगी गई जानकारी व सूचनाएं जानबूझकर उपलब्ध नहीं कराई गई है ! मुझे इस बात की आशंका है की मामले से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण सबूतों की फाइलें, दस्तावेजों, ले-आउट प्लान, नक्शा, कागजात आदि को गुम किया जा सकता है ! अतः इस विषय पर यह सुनिश्चित किया जाए की महत्वपूर्ण सबूतों से कोई छेड़-छाड़ नहीं की जा सके तथा यह सारे रिकॉर्ड सुरक्षित रहे !
    (6) साथ ही आपसी सांठगांठ व मिलीभगत करके अपने निजी हित लाभ के लिए जोखिमकारक अनाधिकृत व गेरकायदेसर बांधकाम कारवाने वाले SMC के शहरी विकास विभाग, फायर फाइटिंग (सेफ्टी) विभाग आदि के लापरवा एवं भ्रष्टाचारी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध आय से अधिक कमाई व संपति के मामले की गहराई से जाँच पड़ताल के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज कराई जाए, जिससे की इन भ्रष्टाचारी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों पर उदाहरण स्वरूप सख्त/कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जा सके !
    आपश्री से मेरी पुनः विनती है की मेरे उपरोक्त विषय एवं संदर्भ में आप स्वयं की निगराणी में समुचित जाँच एवं क़ानूनी कार्यवाही शीघ्रता से करवाएं ! आपकी जानकारी व स्मरण के लिए अधोलिखित दस्तावेज व फोटो संलग्न कर रहा हूँ ! इन आरोपियों के विरुद्ध अविलम्ब जाँच की समुचित कार्यवाही की जाकर इन्हें सजा दिलवाई जाए ! अन्यथा मुझे उच्चतर अधिकारियो, जिल्ला कलेक्टर, शहेरी विकास अने शहेरी गृहनिर्माण विभाग, गांधीनगर शहरी विकास विभाग गांधीनगर, राज्य सरकार के अधिकारी एवं मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आदि के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा !
    यदि मेरे इस आवेदन पत्र पर अगले दस दिनों में समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो मुझे यह मामला समाचार पत्र, मिडिया, सोसियल मिडिया आदि के माध्यम से उठाने का अभियान चलाना पड़ेगा तथा इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट के सक्षम एक लोकहित (जनहित) याचिका के माध्यम से लेकर जाना पड़ेगा, जिसके समस्त हर्जे खर्चे एवं परिणामों के लिए आपकी जिम्मेदारी होगी !
    इस पत्र प्राप्ति की सूचना देवें तथा कृत कार्यवाही से भी अवगत करवाएं ! न्यायोचित कार्यवाही कर मुझे अनुगृहित करें ! आशा है उपरोक्त विषय में आप तत्काल समुचित कार्यवाही कर सूचित करेंगे !
    आपके सहयोग के लिए अग्रिम आभार !
    निवेदक,


    (रामपाल बी. गाडोदिया)
    Rampal B. Garodia (रामपाल बी. गाडोदिया)
    Office No. 120-122, Shree Radakrishna Shopping Center, Shree Radakrishna Industrial
    Co. Op. Service Society Ltd., Opp Homeopath Hospital, U. M. Road, Surat-395017
    Cell : 98251-49901 & 94282-14031 E-Mail: rampalgarodia@gmail.com

    नकल रवाना,
    Copy to,
    Shree Mahesh D Chavda Mo. 98259-45925
    Executive Engineer, Surat Municipal Corporation,
    South West (Athwa) Zone, Vahivati Bhavan, Municipal
    Shopping Center, Near Aadarsh Nagar Society, Athwalines, Surat-395001
    Contact No. 2663049-50, 3056845-46, 2667926
    Mobile No. 9724346015-18, 9727740933
    Email: exen.swz@suratmunicipal.org, exen.swz@suratmunicipal.gov.in, civiccenter@suratmunicipal.gov.in को समुचित कार्यवाही करने हेतू !

    Copy To,
    Shree Rajesh J Pandya Mo. 9724345220
    Deputy Municipal Commissioner & Zonal Chief
    Surat Municipal Corporation, South West (Athwa) Zone,
    Vahivati Bhavan, Municipal Shopping Center,
    Near Aadarsh Nagar Society, Athwalines, Surat-395001
    Email: dmc.rjp@suratmunicipal.org, civiccenter@suratmunicipal.gov.in
    को समुचित कार्यवाही करने हेतू !