Complaint

  • CBSE Toll Free Contact Number Email Id Office Address -
    Yograj Singh on 2019-04-27 05:15:24

    डायरेक्टर / सचिव,
    सी• बी• एस• सी•,
    नई दिल्ली / देहरादून।
    अवगत कराना चाहूंगा कि मुज़फ्फरनगर में होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल में प्रधानाचार्य/मैनेजमेंट ने एक तुगलकी फ़रमान जारी कर दसवी कक्षा के छात्र/छात्राओं जिनकी संख्या लगभग 210 है , छात्र/छात्राओं को बोर्ड की परीक्षा के बाद 11वी कक्षा में लगभग 110 बच्चों को दाखिला दिया है , 11 वी कक्षा में , दाखिला देकर उनकी फ़िस भी जमा कर ली गयी है। तथा बाकी बचे बच्चों जो 11वी कक्षा में प्रवेश देने से इंकार कर दिया है। जबकि यह निर्णय जो लिया गया है, वो प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर लिया गया है, जोकि अनुचित है । प्री-बोर्ड परीक्षा में 70% से अधिक अंक मिलने वाले बच्चों को प्रवेश दिया गया है, 70% से कम अंक मिलने वाले बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया है, जोकि बच्चों के लिए अमानवीय व्यवहार है। जिन आधे बच्चों को बोर्ड परीक्षा परिमाण आने से पहले दाखिला दिया गया है , वे स्कूल जाकर शिक्षणकार्य शुरू कर चुके हैं। तथा जिन 70% से कम अंक मिलने वाले बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया, उनको शिक्षणकार्य से वंचित रखा गया है, न ही उनको प्रवेश दिया गया जोकि बच्चों में आपस में भेदभाव का प्रदर्शन करता है। इससे जिन बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया, तथा शिक्षणकार्य से वंचित रखा गया, उनमें हीन भावना पैदा होना संभव है। यह प्रधानाचार्य/मैनेजमेंट ने छात्र/छात्राओं के हितों की अन्देखी की है। तथा छात्र/छात्राओं में आपसी भेदभाव किया जाना प्रतीत होता है। जबकि 24 अप्रैल को मुज़फ्फरनगर के एक अन्य विधालय एक छात्र द्वारा शिक्षणकार्य को देखते हुए आत्महत्या भी की है। तथा शिक्षा के क्षेत्र मे अनावश्यक उत्पीड़न /दबाव मे पूर्व में घटनाएँ हुई है ।यदी कोई अप्रिय घटना इस वजय से हुई तो इसकी ज़िम्मेदारी भी विधालय प्रशासन /जिला प्रशासन कि होगी ।
    अतः मैं चाहूंगा कि उक्त प्रकरण की जाँच कर सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य/मैनेजमेंट जो दोषी हैं, के विरुद्ध अनुशासनात्मक करवाई हो, तथा 10वी कक्षा के समस्त बच्चों के साथ एकसमान व्यवहार कर सबको दाखिला देकर या सबको हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद समान प्रणाली लागू की जाए तथा बच्चों में आपस में कोई भेदभाव न किया जाए। 11वी कक्षा में प्रवेश हेतू सम्बंधित को निर्देश देने का कष्ट करें।
    योगराज सिहं
    पूर्व मन्त्री
    उत्तर प्रदेश सरकार
    फ़ोन 9412113211