Complaint कार चारेी हो जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के संबंध में।

  • Priyanka Gandhi’s Contact Number, Address, Helpline Number, Email ID - कार चारेी हो जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के संबंध में।
    GAURAV SINGH on 2019-03-17 11:14:52

    माननीय, श्रीमान् महोदय जी से निवेदन है कि मै गौरव सिंह सी-17 बंजारी कॉलोनी कोलार रोड भोपाल में निवास करता हूँ। श्रीमान् शनिवार की रात को मेरे घर के सामने से दिनांक 09-03-2019 को समय रात 3.45 बजे मेरी स्विफट डिजायर कार जिसका रजिस्‍ट्रेशन नंबंर एम.पी.20 सी.एफ 9763 (छायाप्रति संलग्‍न)चोरी हो गयी है। जिसकी एफआईआर (छायाप्रति संलग्‍न) मैंने कोलार थाने में दर्ज की थी परन्‍तु अफसोस है कि आज दिनांक तक संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है हमें जिस व्‍यक्ति पर पूरा संदेह था उसे भी पुंलिस द्वारा सिर्फ पूछताछ करके छोड दिया गया एवं पुलिस द्वारा इसे छोटा केस मानकर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है हम लोग कॉलोनी में घर घर जाकर गाडी की वीडियो फुटेज निकलवाकर पुंलिस को दे रहे है परन्‍तुं पुलिस हमारी बिल्‍कुल भी मदद नहीं कर रही है आपके शासन, प्रशासन सुशासन में हमें न्‍याय कैसे मिलेगा सर हमनें जैस-तैसे 1 गाडी खरीदी थी सर आप से विनम्र निवेदन है कि आप कडी से कडी कार्यवाही करने की कृपा करे। मैं आपका आभारी रहॅूगा।
    धन्‍यवाद।
    संलग्‍न उपरोक्‍तानुसार:-
    1. गाडी की फुटेज।
    2. एफआईआर की कॉपी।
    3. गाडी के रजिस्‍ट्रशेन की कॉपी
    प्रार्थी
    गौरवसिंह
    सी-17 बंजारी कॉलोनी कोलार रोड भोपाल
    मोबालइलन.9630547953