Complaint About fistula in ano

  • Jagat Prakash Nadda Contact Phone Number Office Address Email Id - About fistula in ano
    Pradeep bansal on 2018-08-28 19:36:09

    Sir, मैं आपका मोदीजी का सात साल से घर रोजगार छोड़कर कई प्रदेशों में प्रचार बाइक से प्रचार करता रहा हूँ। 2009में मैंने aiims से इलाज कराया था, जिसमे डॉक्टर्स की चूक से बीमारी मेरी ठीक नहीं हुई है।sir2019के लिए मुझे फिर से प्रचार कार्य करना है, जिसमें मेरी ये बीमारी बहुत बड़ी बाधा है। आप मेरे कार्यों को ट्विटर fb पर देख सकते हैं।sir प्रचार के कारण मेरे सारे रिश्ते नाते भी लगभग टूट चुके हैं, लेकिन मैंने अपने आपको मोदीजी आपको जीवन समर्पण कर दिया है।आप मेरे बारे में बिहार संगठन महमन्तरी श्री नागेंद्र नाथ जी से भी जानकारी कर सकते हैं।कृपया मुझे इससे मुक्ति दिलाइये, जिससे कि पुनः इसी प्रकार बीजेपी का प्रचार कार्य कर सकूं।आपकी अति कृपा होगी।