Complaint To get possession

  • Greater Noida Authority Customer Care, Complaints and Reviews - To get possession
    Aman Chaudhary on 2018-06-06 17:47:46

    प्रार्थीगण सरल कुमार पुत्र जयगोविंद सिंह निवासी मोहल्ला चौधरियान टाउन व पोस्ट जोया जिला अमरोहा नरेश कुमार पुत्र स्व ध्यान सिंह निवासी ग्राम नजराना पोस्ट छजलैट जिला मुरादाबाद कुशल कुमार अटल कुमार राहुल कुमार,अनिल कुमार पुत्रगण हरगोविंद सिंह निवासीगण जे-170, सेक्टर - गामा, ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर हाल निवासी ग्राम व पोस्ट मोढ़ा तेहिया, तहसील कांठ थाना पाकबड़ा, जिला मुरादाबाद उ०प्र० ने भूमि खसरा संख्या 775, क्षेत्रफल 2725.86 वर्ग गज भूमि बैनामा दिनांकित 04.06.2002 व 463.4 वर्ग गज भूमि दिनांकित 20.12.2002 बजरिया बैनामा स्थित ग्राम कासना, तहसील सदर जिला गौतमबुद्ध नगर में क्रय की थी। प्राथीगण बैनामा के दिन से ही भूमि पर दाखिल व काबिज थे। उक्त कृता स्व० अनिल कुमार की मृत्यु होने पर उक्त भूमि मैं स्व० अनिल कुमार के बतौर वारिस अमन पुत्र स्व० अनिल कुमार,अंजू देवी पत्नी अनिल कुमार का नाम राजस्व अभिलेखों मैं दर्ज है।

    प्रार्थीगण अपनी पारिवारिक परस्थितियों के कारण कुछ समय तक अपनी उक्त भूमि की देख रेख करने में असमर्थ रहे। इसी बीच ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण दुआरा प्रार्थीगण की उक्त भूमि मैं बिना अधिग्रहण किये,बिना प्रार्थीगण को सूचना दिये सड़क निर्माण कर लिया व कुछ भूमि पर आपराधिक प्रवति के लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया । प्रार्थीगण ने अपनी उक्त भूमि के संबंध मे शासन में शिकायत की । शिकायत के क्रम मे उप जिलाधिकारी महोदय ने अपने विभागीय स्तर से उक्त भूमि की राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों से जाँच करायी। उक्त जांच आख्या मैं प्रार्थीगण की भूमि पर सड़क होना पाया तथा निर्माण कार्य पाया गया जो कि बिना किसी अनुमति के करा गया है।इसी क्रम मे प्रार्थीगण ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत भूमि के विषय में सूचना मांगी गई तो प्राधिकरण जन सूचना अधिकारी (भूलेख/तहसीलदार)ने स्पष्ट रूप से अपनी सूचना में लिखित तौर पर सूचित किया गया कि खसरा संख्या 775 का सम्पूर्ण छेत्रफल अधिग्रहण से पृथक रखा गया है। यह कि प्रार्थीगण की उक्त भूमि पर आपराधिक प्रवति के लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा प्राधिकरण द्वारा बिना प्रार्थीगण को सूचना दिए तथा बिना अधिग्रहण किये सड़क निर्माण कर अवैध तरीके से गैर कानूनी कार्य किया गया है।
    अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थीगण की खसरा संख्या 775 छेत्रफल 2725.86 वर्ग गज़ व 463.4 वर्ग गज़ भूमि जिस पर अवैध कब्जा तथा प्राधिकरण द्वारा बिना अधिग्रहण किये सड़क निर्माण कर लिया गया है पर उचित कार्यवाही करके प्रार्थीगण को न्याय दिलवाने का कष्ट करें।