Complaint प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार फार्मासिस्ट को

  • Shivraj Singh Chouhan Contact Number, Mobile Number, Helpline, Whatsapp Number, Office Address, Emai - प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार फार्मासिस्ट को
    AKHILESH TRIPATHI on 2018-06-02 23:21:03

    आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन
    मध्यप्रदेश लगभग 7.2 करोड़ आबादी वाले बृहद राज्य में लगभग 1150 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 350 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 52 जिला चिकित्सालय कई प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लीनिक फिर भी डाक्टरों की कमी, आपके 13 वर्ष के लंबे शासन काल के बाद आज भी महानगरो से लेकर गाँवो तक में बैठे अनगिनत झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान थामे हुए हैं , जिसमें अन्य पैथी के चिकित्सकों द्वारा मरीजो का घटिया इलाज व् अज्ञानता से कई लोगो को काल के गाल में समाना पड़ रहा है वही प्रदेश के 52258 रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट (एलोपैथिक विशेषज्ञ )है जो किसी भी दृष्टि से mbbs डॉ से कम नहीं है प्राथमिक चिकित्सा की दृष्टि से नींव का पत्थर साबित हो सकती है साथ ही झोलाछाप डा से होने वाले नुक्सान व् मृत्यु दर को कम किया जा सकता है फार्मासिस्ट पाठ्यक्रम एवं ज्ञान के अनुसार फार्मासिस्ट को प्राथमिक चिकित्सा का अधिकारी दिया जाना चाहिए ,जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य से प्रभावित जनसंख्या व सम्पूर्ण बेरोजगार फार्मासिस्ट के साथ न्याय हो सके कृपया समुचित जवाब दें