Complaint 1985 DDA Slum Scheme

  • Aaj Tak News 24 Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - 1985 DDA Slum Scheme
    ashish on 2018-05-23 17:32:30

    मुख्य पॉइंट:
    * फ्लैट की कीमत 13 लाख होगी
    * सवदा घेवरा में 7620 फ्लैट है जो आल्लोट किये जायेंगे.
    * आप एक फॉर्म जो दिया गया है उसे भरके 45 दिन के अंदर अप्लाई कर सकते है
    * अगर 45 दिन में अप्लाई नहीं किया जाता है तो आप स्कीम से बाहर कर दिए जायेंगे और आपका पैसा वापस कर दिया जायेगा.
    * अगर आपका, आपकी वाइफ का, आपके डिपेंडेंट बच्चो में से किसी का भी दिल्ली में कहीं भी कोई प्लाट, फ्लैट, जमीन या किसी जमीन में किसी प्रकार का हिस्सा है तो आप अप्लाई नहीं कर सकते.
    * अगर आपकी इनकम ३ लाख से ज्यादा है तो आप अप्लाई नहीं कर सकते. इनकम प्रूफ के लिए रेवेनुए डिपार्टमेंट से इनकम सर्टिफिकेट बनाके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा करना होगा.
    * एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 50000 रुपये भी जमा करने होंगे
    * फ्लैट सिर्फ कॅश डाउन पे ही दिए जायेंगे. फ्लैट्स का ड्रा निकाला जायेगा.
    * अगर कोई भी इनफार्मेशन गलत पाई गई तो ५० हज़ार जब्त कर लिए जायेंगे और आप स्कीम से बाहर कर दिए जायेंगे साथ ही आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.



    हमारे ऑब्जेक्शन.
    * फ्लैट की कीमत 13 लाख होगी
    - फ्लैट की कीमत 35 हज़ार थी तो अब 13 लाख कैसे हो गई. हमारे 3000 की कीमत आज 7000 है तो आपके 35000 की कीमत 13 लाख कैसे हो गई.
    - फ्लैट देने में देरी आपने की हमने नहीं. फिर उसका हरजायना हम क्यों भुगते.
    - 35 साल से हम आपकी वजह से किराया भर रहे है. मुआवजा देना तो दूर आप एक तरह से अब फ्लैट से कमाने का रास्ता ढून्ढ रहे है.
    - उन्ही फ्लैट के सामने वाली जमीन पर 35 मीटर का प्लाट सिर्फ 2 लाख में मिल जायेगा. फिर आपने 13 लाख की कीमत किस बेसिस पर रख डाली.

    सवदा घेवरा में 7620 फ्लैट है जो आल्लोट किये जायेंगे.
    - अप्लीकेंट 19000 है तो फ्लैट सिर्फ 7620 ही क्यों दिए जा रहे है. बाकी के फ्लैट की डिटेल्स क्यों नहीं छापी गई. और जो लोग रह जायेंगे उनका क्या होगा.

    * अगर आपका, आपकी वाइफ का, आपके डिपेंडेंट बच्चो में से किसी का भी दिल्ली में कहीं भी कोई प्लाट, फ्लैट, जमीन या किसी जमीन में किसी प्रकार का हिस्सा है तो आप अप्लाई नहीं कर सकते.
    - ये कोई समाज सेवा या खैरात के फ्लैट नहीं है जिनमें आप इस तरह की कंडीशन फिक्स कर सकें ये हमारे खून पसीने की कमाई जमा करके मिल रहा है और आपने जो कीमत रखी है वो मार्किट रेट से भी बहुत ज्यादा है.

    * अगर आपकी इनकम 3 लाख से ज्यादा है तो आप अप्लाई नहीं कर सकते. इनकम प्रूफ के लिए रेवेनुए डिपार्टमेंट से इनकम सर्टिफिकेट बनाके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा करना होगा.
    - जिसके पास अपना घर न हो और इनकम भी ३ लाख से कम हो तो वो भला फ्लैट के 13 लाख कहा से लाएगा.
    - इनकम सर्टिफिकेट के लिए फिर से धक्के खाओ और इन सरकारी कर्मचारियों को घूस खिलाओ.

    * एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 50000 रुपये भी जमा करने होंगे
    - 3000 जमा कराये 35 साल हो गए अब तक आपने फ्लैट नै दिया अब फिर से आप 50 हज़ार क्यों मांग रहे हो. क्या गारंटी है की आप फिर से 35 साल तक 50 हज़ार दबा के नहीं बैठोगे. अल्लोत्मेंट की कोई डेट तो आपने इस बार भी नहीं दी है.

    * फ्लैट सिर्फ कॅश डाउन पे ही दिए जायेंगे. फ्लैट्स का ड्रा निकाला जायेगा.
    इस तरह तो जिनके पास 13 लाख नहीं है वो तो सीधा सीधा स्कीम से बाहर हो गए. स्कीम में जिन लोगो ने हायर बेसिस पर (यानी किराए के बेसिस पे) फॉर्म भरे थे उनका क्या होगा. और जिनकी इनकम ही नहीं है उनको कौन सा बैंक लोन देगा.