Complaint एक छोटे किसान को लोन न देने संबधी

  • Devendra Fadnavis Maharashtra CM, Contact Number, Email Id & Office Address - एक छोटे किसान को लोन न देने संबधी
    SHREEKRISHNA TILAKCHAND LANJEWAR on 2018-05-13 22:07:48

    हु माननीय मोहदय मेरा नाम श्रीकृष्ण तिलकचंद लांजेवार गाव तुमखेडा खुर्द तहसील –डिस्ट गोंदिया मेरा एजुकेशन b.a. हुआ है मैंने मेडिकल में जॉब 4000.रूपये महींनो से किया.मै एक बेरोजगार हु यह जॉब झोड़ के मैंने किसानी के तरफ ध्यान दिया हमारी जमीन 99 आर है. मुझे लगा की मै अपना खुद का बिझनेस चालू करू इस लिये मैंने maharashtra centre enterpreneurship development [MCED] गोंदिया GOAT FARMING की ट्रेनिंग किया हु. २७-११-२०१५ से ०७-१२-२०१५ तक 11 दिन की ट्रेनिंग किया . कुछ दिन बाद मै स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कारंजा के ब्रांच में गया लोन के बारे में जानकारी पुछ नेपर मैनेजर ने बोला की goat farming के लिए लोन नहीं मिलेगा . मै कुछ दिन व् बाद मै वही बैंक मै goat farming की सर्टिफिकेट लेके stat bank of india के karanja ब्रांच में गया मैनेजर ने बोला की आप को पहले फार्म बनाना पठेंगा फिर मै ३ लाख ला लोन दूंगा मै फिर वापस आया मै goat farm बनाने की तयारी के लिए इधर उधर से पैसा जमा करके goat फार्म बनाने में लगा.इसी बिच मैंने दूसरी जगह goat farming की ट्रेनिंग क्किया .यह ट्रेनिंग ८ -८ -२०१६ से १३ -८ -२०१६ तक ६ दिन की बैंक of इंडिया स्टार गोंदिया आर – सेटी से ट्रेनिंग किया यहाँ बताया गया की हम लोन के लिए आप की मदत करेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ मुझे धोका दिया गया ,मेरा टाइम और पैसा फालतू गया. कुछ दिन बाद मेरा फार्म तयार हुआ. मै फिर stat bank of india के karanja ब्रांच में गया मैनेजर नया था उस को सब कुछ मै बताया फिर मैनेजर बोला की इसलिए आप को करेन्ट अकाउंट ओपन करना होगा और ६ महीने का लेन देन करना होगा मैंने करेंट अकाउंट ओपन किया मेरा पहलेसे सेविंग अकाउंट था . ६ महीने पुरे होने पर मैंने अपना ६ महीने का STATMENT दिखाया फिरभी मुझे ३ महीनो तक घुमाया आज आना कल आना मै आखिर परेसान हो गया फिर एक दिन बैंक गया और मुद्रा लोन के बारे में पूछा मैनेजर बोला की आप के नाम पर कोई प्रॉपर्टी है क्या मैंने बोला नहीं तो मैनेजर बोले की LIC है क्या मै बोला हा सर तो मैनेजर बोले की LIC को Assigne/गीर्वी करना होगा मैं मैनेजर से बोला की मुद्रा लोन में प्रॉपर्टी या lic assigne/गीर्वी करने की जजुरत नहीं है तो मैनेजर बोले की आप को लोन नहीं मिलेंगा फिर मै lic assigne किया lic assigne करने में १ महिना गया lic assigne होने के बाद मै मैनेजर से मिला तो मैनेजर बोले की मेरे पास एसी कोई गाइडलाइन्स नहीं आई है जो मै आप को कृषि बिसनेस के लिए मुद्रा लोन देऊ इस तरह मुझे लोन नहीं मिला आज मै परेसान हो चूका हु मैंने एक मेडिकल जॉब छोड़ के किसानी के काम में अपना ३ साल बर्बाद किया. कृषि फिल्ड में आया मेरी गलती हुई आज पता चला की एक छोटे किसान के घर पैदा होने वाले की कोई मदत नहीं करता मै आखिर परेसान हो चूका हु क्यू की आप के सरकारी कर्मचारी हम किसानो को परेसान करते है. बड़े बिसनेसमैन और सरकारी कर्मचारी को लोन आसानी से लोन मिल जाता है . और छोटे किसान दर दर की ठोकर खाते रह जाते है आप जरुर देखना की आज का युवा किसानी के तरफ ध्यान नहीं देता मैंने किसानी के तरफ ध्यान दिया अपना टाइम और पैसा बर्बाद किया आज मुझे समज में आया की आज का युवा किसानी के तरफ क्यू ध्यान नहीं दे रहा है किसान की कोई इज्जत नहीं सिर्फ बोलने के लिए है कृषि प्रधान देश मुझे पता है की हंम छोटे किसान की मदत करेने वाला कोई नहीं है क्यू की हमारी औखाद नहीं है जो हम इन मैनेजर को रिश्वत दे सके सीधा बैंक के आगे पोस्टर लगा दो की हम छोटे किसानो को लोन नहीं दे सकते तो हम समज जायेंगे की ये देश कृषि प्रधान नहीं बल्कि बड़े बिसनेसमैन और विजय माल्या प्रधान देश है| इस तरह मारा जाता है किसान,किसानो केलिए जो आप स्कीम लाते हो ओ सिर्फ एक कागज पर रहा जाती है ,इस तरह आपके कर्मचारी हम छोटे किसनोके ऊपर अन्याय करते है यह आशा करता हु की आप मेरी मदत करोंगे| मेरा तो goat फार्म तयार है मुझे ३ लाख का लोन की जरुरत है आप मुझे अपना बेटा समझ के मदत करो अन्यथा मै समझू गा की छोटे किसान की मदत करने वाला इस दुनिया में कोई नहीं है और येसी आप से बिन्त्ति करता हु