Complaint विषय:- गाव में विधुत सम्बंधित गड़बड़ियो

  • AVVNL (AJMER DISCOM) Toll Free Customer Care Number Office Address Helpline Support - विषय:- गाव में विधुत सम्बंधित गड़बड़ियो
    Radhakishan on 2018-04-29 11:45:26

    दिनांक 29/4/2018
    सेवामें,
    श्रीमान् मुख्य अधिकारी
    AVVNL उदयपुर संभाग

    विषय:- गाव में विधुत सम्बंधित गड़बड़ियो बाबत् |
    महोदय जी,
    उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है की मेरे गाव VPO लखावली, तहसील बडगाव जिला उदयपुर के लोग काफी लम्बे समय से विधुत सम्बन्धी गड़बड़ियो से परेशान हो रहे है| विधुत लाइने लम्बे समय से ख़राब हो गई है जिसका विभाग की तरफ से ठीक रखरखाव नहीं हो रहा है और विभाग के कर्मियो से शिकायत करने पर भी उनकी तरफ से समय पर सुनवाई नहीं होती, गाव में काम करने वाला लाइन मेन (दलीचन्द डांगी) भी शारीरिक रूप से इस काम को करने में अक्षम है इसलिए उनके द्वारा निजी स्तर पर गाव के किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति (तोलिराम डांगी) को कुछ पैसे दे कर काम करवाया जाता है जिसके पास पूर्ण साधन भी नहीं है |
    कुछ समय से निजी स्वार्थ वश वह व्यक्ति जान बूज कर लाइनो व ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी कर देता है व विभाग में ठीक करने के लिए कहते तो कर्मचारी शारीरिक अक्षमता की बात कह कर उस व्यक्ति से ठीक करवाने की राय देते है व हमारे द्वारा उस व्यक्ति को बुलाने पर वह मनमाने दाम वसूलता है |
    इस विषय में मुझे अंदेशा है की जिस दबंगई से कर्मचारियो की मौज़दगी में वह सरकारी काम के पैसे मांगता है इससे विभाग व उस व्यक्ति की आपसी सांठ गाठ साफ़ साफ़ दिखाई देती है |
    अथा आप श्रीमान से निवेदन है की कृपया विभाग में चल रही गड़बडियो, दलाली व गुसखोरी पर धयान देवे व उचित कार्यवाही करे |
    सधन्यवाद
    समस्त ग्रामवासी
    गाव व पोस्ट लखावली
    पंचायत लखावली
    तह. बडगाव जि. उदयपुर