Complaint 9 लाख रूपए के सरकारी कोष का दुरूपयोग व अप-व्यय

  • Prime Minister’s Office Contact Number PMO India Phone number, Email ID - 9 लाख रूपए के सरकारी कोष का दुरूपयोग व अप-व्यय
    Kuldeep saini on 2018-03-31 15:00:50

    ______________________________________
    *9लाख रूपए के सरकारी कोष का दुरूपयोग व अप-व्यय*
    ______________________________________

    *विषय :- जिला ग़ाज़ियाबाद तहसील मोदीनगर के वार्ड नं0-25 में प्रधानमंत्री सामुदायिक शौचालय योजना के कोष का दुरूपयोग*

    मान्यवर,
              उपरोक्त संदर्भित विषय में प्रस्तावित व पिछले तीन दिन से निमित किये जा रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण स्थल को लेकर स्थानीय नागरिकों को निम्न चार कारणों से आपत्ति व रोष हैं !

    विकसित व समृद्ध कॉलोनियों के लिए इस शौचालय का कोई उपयोग नहीं हैं !

    रात्रि में विशेषकर सर्दी के मौसम व बरसात के दिनों में यह शौचालय अपराधिक तत्वों शराब खोरों के लिए एक शरणस्थली बन जाएगा !

    यह शौचालय दलित बस्ती व रास्ते के लिए उपयोगी है !

    लगभग 9 लाख रुपये की कीमत से बनने वाले शौचालय को मात्र तीन व्यक्तियों के उपयोग हेतु बनाया जा रहा है !
    अत: आपसे निम्न हस्ताक्षकारियों का नम्र निवेदन है कि इस शौचालय को किसी अन्य उचित स्थान यथा बन्द पड़े “पंजाब नेशनल बैंक” के पास मोदीपोन फैक्ट्री की दीवार के साथ निर्माण कराया जाए ताकि वहां से गुजरने वाले हजारों लोग प्रतिदिन इस सुविधा का उपयोग कर सकें !

    आश्चर्य की बात है, कि ई.ओ मोदीनगर, एस. डी.एम मोदीनगर के हस्तक्षेप के बावजूद दबंग ठेकेदार स्थानीय शांतिप्रिय नागरिकों को कह रहा है, कि मैं नगरपालिका पर मुकदमा करूँगा, लाखों का नुकसान उठाऊंगा परंतु शौचालाय यही बनवाऊंगा ! शायद उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से भी अधिक शक्तिशाली राजनैतिक संरक्षण दबंग ठेकेदार को प्राप्त है !

    यहाँ आपके संज्ञान में लाना अति आवश्यक है कि विषय की गंभीरता को देखते हुए अपने स्तर से कार्यवाही करवाते हुए प्रधानमंत्री सामुदायिक शौचालय योजना के दुरूपयोग को रोकें व सरकारी कोष का दुरूपयोग भी न हो सके !

      सादर प्रार्थीगण
     ●मोदीपोन कॉलोनी निवासी●

    प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ

    1. विधायिका मोदीनगर
    2. एस.डी.एम महोदय मोदीनगर
    3. चेयरमैन नगरपालिका मोदीनगर