Complaint मजदुरो का दिन प्रति-दिन बढ़ता शोषण ..

  • NDTV India News Channel Customer Care Number Complaint Email Id & Office Address - मजदुरो का दिन प्रति-दिन बढ़ता शोषण ..
    SHIVAM KUMAR on 2018-03-23 02:29:39

    नमस्कार रविश सर, मेरा नाम शिवम है जब तक मैं आपके प्राइम टाइम को नही देखता था,तब तक मैं इस मोदी सरकार को बहुत अच्छा मानता था ! आपने इनकी असलियत बताई है कि ये किस प्रकार आम नागरिको के हितो के लिए नही अहितो के लिए काम कर रही है ,इनकी सिस्टम इतना खराब हो चुका है कि मैं सब जाहिर नही कर सकता पर जितना बता सकता हो बता रहा हूँ...
    सर मेरे पिता जी पिछले दो-तीन महीने से gurgaon के सेक्टर-112 में एक कंपनी (Windchand Project)में काम कर रहे है जो ऊँचे ऊँचे इमारतों का निर्माण करती है, वह मजदूरों की स्तिथि बहुत दयनीय है क्योंकि उनसे काम तो करा लिया जा रहा है पर 3-4 उन्हें पैसे नही दिए जा रहे है ,जिसमे से मेरे पिता जी भी एक है हालकि मेरे पिता ने मुझे जैसे तैसे पढ़ाया है जिससे मुझमे ज्ञान का थोड़ा सा संचार हुआ है उसी के आधार पर मैने उनकी मदद करनी चाही पर कर ना सका इस भृष्ट प्रसासन की वजह से ,मैन सबसे पहले हरियाणा सरकार के श्रम विभाग में कॉल किया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि "हम कुछ नही कर सकते आप Gurgaon के DC (deputy commissioner) को कॉल करो वो सब उनके हाथ मे है उनके अधीन आता है "कह कर कॉल काट दिया ,उसके बाद मैंने कई बार दस को कॉल किया ऑफिस के पते पर ,कॉल नही उठाया उधर से किसी ने,अंत मे फिर मैने सर एक ईमेल लिखा वहां की स्तिथि उसमे बताई जितना मुझे पता था और वो mail मैन तीन डिपार्टमेंट में भेज दिया जिसमे हरियाणा के CM, Gurgaon के commissioner और deputy commissioner को भेज दिया पर कोई जवाब नही आया !
    वहाँ से 100 नंबर को कॉल किया गया तो उन्होंने कार्यवाही करने से मना कर दिया इसके बाद वहां के स्थानीय थाना में गए तो उन्होंने 40% commission माँगी और कहा कि आप दोगे तो हम आगे कार्यवाही करेंगे नही तो आप labour court जाइये ये हमारा काम नही है ,यह कह कर उन्हें वहाँ से भेज दिया गया!
    अंत मे जाकर आप से ये सारी बाते आप को बतानी पड़ी क्योंकि सरकार में कोई भी श्रमिक वर्गों की नही सुन रही है,कृपया आप हमारी इस बात को अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से उठाये क्योंकि ऐसे न जाने भारत मे कितने मजदूरों का शोषण हो रहा है और कोई भी उनकी सुनने के लिए तैयार नही है यह बात आप चैनल के माध्यम से सरकार तक पहुचाये