Complaint एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के डैम की स्थिति के विषय में

  • Zee News Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के डैम की स्थिति के विषय में
    Vinay kumar choubey on 2018-01-29 23:44:54

    प्रणाम

    माननीय जी न्यूज एवं उनके पत्रकार

    विषय= एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के विषय में

    महाशय मैंने कई महीनों पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जिसमें मैंने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध की स्थिति के विषय में पत्र लिखा था मैंने उस पत्र में बांध की खराब स्थिति एवं उस की बद हालत के विषय में लिखा था मैंने कई बार आपके चैनल के टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की थी मगर फोन नहीं लग पाता है मुझे देश की इस बांध की बद हालत को देखा नहीं जा सकता उस बांध की सड़कें काफी खराब हो चुकी हैं लाइटें भी खराब है एवं जगह-जगह दरारें भी आ रही हैं सबसे बड़ी बात वहां पर वृक्षारोपण में इतनी लापरवाही दिखाई जाती है वृक्ष लगाए जाते हैं मगर देखभाल नहीं की जाती है इस प्रकार मिट्टी का मृदा संरक्षण ठीक ढंग से नहीं हो पाता है मैंने कई बार CM एवं प्रधानमंत्री को दोबारा पत्र लिखा लेकिन सिर्फ एक बार जवाब आया दोबारा मैंने जाकर उस बांध पर देखा तो बांध की स्थिति वैसी की वैसी ही है मुझे इतना खराब लगता है कि देश के सबसे बड़े मिट्टी के बांध जो कि अपने में एक शक्ति का स्वरुप है लोग वहां छुट्टियां मनाने आते हैं एवं पिकनिक करने आते हैं मगर उस बांध की स्थिति के विषय में कभी भी चर्चा नहीं करते हैं जी मीडिया से अनुरोध है कृपया मेरी इस बात को प्रधानमंत्री तक आपके चैनल के माध्यम से पहुंच जाए मैं इस कार्य हेतु आपका बहुत धन्यवाद करता रहूंगा लोगों को नजरअंदाज करने की आदत सी हो गई है कभी किसी ने उस बांध की स्थिति के विषय में ना आवाज उठाई है ना ही प्रधानमंत्री को कंप्लेन किया