Complaint चांडिल ऑफीस के जे०ई० संजयजी के द्वारा पैसे कि माँग की शिकायत के संबंध में

  • Jharkhand Bijli Vitran Nigam Customer Care Toll Free Number Complaint Number - चांडिल ऑफीस के जे०ई० संजयजी के द्वारा पैसे कि माँग की शिकायत के संबंध में
    ANIL KUMAR SHARMA on 2017-12-24 09:45:01

    सेवा में, DATE-22-12-2017
    जी०एम०
    झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

    विषय:- चांडिल ऑफीस के जे०ई० संजयजी के द्वारा पैसे कि माँग की शिकायत के संबंध में

    महाशय,
    हमने आपके चांडिल कार्यालय में सहरबेड़ा में 5के०वी० का नया कनेक्शन हेतु दिनांक 13-12-17 को अप्लीकेशन फॉर्म जमा किया, लेकिन उस दिन ना ही अप्लीकेशन फिश लिया गया और ना ही अप्लीकेशन जमा करने का रिशिविंग ही दिया गया! दिनांक 19-12-17 को अप्लीकेशन फिश लिया गया! आज मीटर तथा अन्य राशी रुपया 11698 लिया गया जबकि रशीद रु०11175+रु०307+रु०200=रु०11682 का था! जे०ई० श्री संजयजी ने हमसे पैसे की माँग की उसने कहा की मीटर चाईबासा भेजने तथा वहाँ पैसा देना होता है जो आपको अलग से देना होगा, हमने पूछा किसको देना होगा और कितना देना होगा तब संजयजी जे०ई० साहब बोले समझ बुझकर दे दीजिए! हमने पैसा देने से इंकार कर दिया, तब उनका रवैया परेशान करने जैसा हो गया! कब तक कनेक्शन हो जाएगा पूछने पर टाल मटोल कर दिए! श्री संजय जे०ई० द्वारा फ़ोन पर हमे कनेक्शन फीश के अलावा पूजा पाठ हेतु भी पैसे की माँग की गई थी!
    अत; श्रीमान से आग्रह है कि जे०ई० के कार्य कि जाँच की जाय तथा हमारा कनेक्शन कब तक होगा बताया जाय! जे०ई० द्वारा अपने पद का ग़लत इस्त्माल अपने लाभ हेतु किया जा रहा है, इसपर रोक लगाई जाय तथा इन्हे दंडित किया जाय! इसके लिए हम आपका अभारी रहेंगे!

    आपका विश्वासी
    अनिल कुमार शर्मा
    मो०न० 9709153066

    1-Receipt for security deposits Sl.No. JA 459852, Rt.N 383809 Dt.19-12-17 Rs.11175/=
    Estt No 799/2017-18
    2-Receipt No. 383779 Dt.22-12-17 Rs. 307/=
    3-Receipt No. 383780 Dt.22-12-17 Rs. 200/=