Complaint राष्ट्रीय पक्षी मोर जीव रक्षा हेतु आरक्षित करवाने हेतु

  • Forest Department Rajasthan Customer Care Toll Free & Complaint Number in Vaniki Path - राष्ट्रीय पक्षी मोर जीव रक्षा हेतु आरक्षित करवाने हेतु
    खुशवन्त सिंह चौहान on 2017-12-23 17:59:53

    विश्व प्रसिद्ध हिन्दुस्तान के सरस्वती माताजी धाम में राष्ट्रीय पक्षी मोर जीवन रक्षा हेतु वन विभाग पिण्डवाडा पचायत समिति पिण्डवाडा ने वन विभाग सिरोही को अवगत करवाया तथा वन विभाग सिरोही को तथा पूर्व उपराष्ट्रपति श्री स्वर्गीय श्री भैरोसिहजी शेखावत साहब ने भी जीव रक्षा हेतु पयटॅन घोषित कर गएथे तथा शिक्षा की देवी माँ सरस्वती के धाम में राष्ट्रीय पक्षी मोर जाती अधिक मात्रा में है तथा 30हैक्टेयर भूमि आरक्षित करने कैमरे लिए सिरोही को भेजा है तथा वतॅमान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी पयटॅन बनाने जिला कलेक्टर सिरोही कोई आदेश करने के बावजूद कोई विकास नहीं हुआ तथा इस धाम की शिकायत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी तक व मुख्यमंत्री महोदय वसुंधरा राजे सिंधिया को व जिला कलेक्टर साहब सिरोही कोई व सासंद को व विधायक महोदय को व कहीं बार अखबार में व न्यूज चैनल पर राष्ट्रीय पक्षी मोर जीवन उद्यान बनाने हेतू तथा अल्प संख्यक आयोग सदस्य भारत सरकार श्री सुनीलजी सिघी साहब ने भी मोर जाती की रक्षा हेतु लिखित में अवगत पचायंत मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ साहब राजस्थान सरकार को करने के बावजूद कोई कायॅ नहीं हो रहा है तथा सिरोही प्रशासन कोई ध्यान दे तथा राष्ट्रीय पक्षी मोर जीवन उद्यान हेतू तुरंत आदेश करावे तथा जीव रक्षा हेतु आरक्षित कर अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय पक्षी मोर जीवन उधान बनाने कर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया आप के दशॅन तक नहीं किए विश्व प्रसिद्ध शिक्षा की देवी माँ सरस्वती माताजी के धाम को पयटॅन व राष्ट्रीय पक्षी मोर जीव रक्षा हेतु मारकुण्डेश्वर को 30 हैक्टेयर भूमि आरक्षित सरकारी जमीन प्रशासन ध्यान दें तथा जीव रक्षा करने में सहयोग करें सिरोही प्रशासन