Complaint

  • News 24 Hindi Channel Office Address, Phone Number And Email Address -
    Md Faijal Alam on 2017-12-22 12:42:58

    सेवा में,,
    लोकतंत्र देश की चौथे स्तंभ मीडिया कर्मी,,
    विषय,,, आजादी के 70 साल बाद भी हमारा गांव तलब गार है आजादी के लिए,,

    महाशय,,,
    मीडिया कर्मी जी बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि समीउज्जमा उर्फ नन्हे के द्वारा वार्ड नंबर 11 की 200 घर 1000 जनता पर निम्नलिखित अत्याचार किया गया है,,,
    (1)..नन्हे ने सरकारी सड़क से सरकारी चापाकल खाकर अपने बगीचे में हलवा लिया है,
    (2).. नन्हे ने बिजली का LT तार काट कर जमीन पर रख दिया है जिसके कारण वार्ड नंबर 11 में बिजली सप्लाई बंद है,,
    (3).. नन्हे ने सरकारी सड़क का मुंह बंद करके,शौचालय बना रखा है ,बाउंड्री वाल करवा रखा है ,पेड़ लगा रखा है, etc
    इतना सारा अत्याचार हमसे देखा नहीं गया तो मैंने बिहार लोक शिकायत निवारण कानून में सड़क और चापाकल के संबंध में लिखित शिकायत 24/9/2016 को दर्ज कराया,, उसके बाद अंचल अधिकारी परिहार के द्वारा अनुमंडल अधिकारी को झूठा रिपोर्ट करते हैं कि सड़क पर अतिक्रमण नहीं है,, इस झूठे रिपोर्ट के खिलाफ अपर समाहर्ता में लिखित शिकायत किया, अपर समाहर्ता ने सड़क को नापने का आदेश दिया लेकिन अंचल अधिकारी बिना नाभिकीय अपर समाहर्ता को रिपोर्ट करते हैं की नाभि में सड़क पर अतिक्रमण नहीं पाया गया,, पुणे हम लोगों ने 29/3/2017 को द्वितीय अपीलीय पदाधिकारी(DM) को लिखित शिकायत दर्ज कराया DM साहब ने सीओ को 13-04-2017 को बुलाएं और आदेश दिया की सड़क की नापि किया जाए,, अंचल अमीन नैना पी में पाया कि नन्हे के द्वारा सड़क की लंबाई 37 फीट और चौड़ाई 8 फीट अतिक्रमण में है,, और नापी में यह भी पाया गया कि शौचालय की टंकी 13 फीट और चौड़ाई 3 फीट अतिक्रमण में है,, मुखिया जी और प्रशासन की उपस्थिति में पिलर गारा गया उसके बाद डीएम साहब का आदेश होता है कि सड़क पर से सभी अतिक्रमण को हटाया जाए,, उसके बाद सीओ साहब सिर्फ Boundary wall को तोड़ कर के DM साहब को झूठा Video edit कर के दिखाते हैं कि सड़क अतिक्रमण मुक्त हो गया है,, तब हमने ऑब्जेक्शन लगाया की सड़क अभी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ है ,तो DM साहब कहते हैं कि आप लोग 50 व्यक्ति का हस्ताक्षर 50 व्यक्ति को लाइए की सड़क अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ है,, उसके बाद हम लोग 29-06-2017 को 50 व्यक्तियों हस्ताक्षर लेकर DM office पहुंचे,, उसके बाद DM साहब CO को आदेश देते हैं कि बचे हुए अतिक्रमण शौचालय .कुर्सी लेवल मिट्टी .बीच सड़क पर लगे पेड़ को हटाया जाए,, लेकिन CO साहब DM साहब के आदेश का 2 महीना तक पालन नहीं करते हैं,, तब उसके बाद हम लोगों ने 8-8-2017 को विभागीय लोक शिकायत पदाधिकारी पटना में लिखित शिकायत दर्ज कराया,, उसके बाद हम 22-8-2017 को मुख्य सचिवालय पटना में उपस्थित हुए, तब अधिकारियों ने कहा कि आपका शिकायत सीतामढ़ी के सीनियर अधिकारी के पास स्थानांतरित कर रहे हैं ,जो आपकी शिकायत का निष्पादन कर देंगे,, जहां से FIR करने का आदेश हुआ लेकिन अधिकारी कुछ नहीं किया,,, और तो और नन्हे ने उसके बाद यह कहते हुए बीच सड़क पर और पेड़लगा दिया और कहा कि कौन मेरा क्या कर लेगा,, तब मैंने DM साहब को 25-11-2017 को Speed post से Letter भेजा कि अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा बल्कि और लगाया जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ,,
    पुण:मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास यात्रा से पहले 5-12-2017 को DM और सदर अनुमंडल को Letter के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया कि नीतीश कुमार के विकास यात्रा से पहले हम लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जाए लेकिन कुछ नहीं हुआ,,, अब तक हम लोग 16 महीने से सिस्टम से सड़क-बिजली-पानी मांग रहे हैं,,जो हम लोगों के पास पहले से उपलब्ध था लेकिन एक दबंग व्यक्ति तीनों सरकारी संसाधनों पर कब्जा कर रखा है,, लेकिन लोकल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है,जबकि इसके व्यक्ति के खिलाफ FIR से लेकर DM डीएम के आदेश तक हो चुके हैं लेकिन CO कुछ नहीं किया,, हम लोगों को सिस्टम ने इतना दौरा है कि हम लोग अब टूट चुके हैं,, जबकि सरकार का यह सात निश्चय में वादा था,, लेकिन सिस्टम में बैठे अधिकारी हम गरीबों को न्याय देने के बजाय अमीरों की कठपुतली बन चुकी है,, जिसके कारण हम गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है,,,
    अतः अब आपसे अनुरोध है की विधायिका जहां कानून बनाती है कार्यपालिका उन्हें लागू कर आती है और न्यायपालिका कानूनों की व्याख्या करती है लेकिन कानून के उल्लंघन करने वाले को मीडिया सजा दिलवाती है,,
    अब आप अपने स्तर से CO से सवाल करें और इसकी जांच बैठाया जाए ताकि दोषी अधिकारी को सजा मिले और रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके और सड़क को आम जनता के लिए खोल दिया जाए,, आपके इस कार्य के लिए समस्त वार्ड नंबर 11की 200 घर और 1000 जनता आभारी रहेगा/ रहेगी,,
    Mob,, 9507412546
    Vill, Parwaha P. S, Parihar Dis,, Sitamarhi
    Bihar (843324)