Complaint निवेदन है कि प्रार्थी जनपद पंचायत श्योपुर कार्यालय में भृत्य के पद पर वर्ष 2006 से(13वर्षो) कार्यरत हॅू। और मुझे वेतन 8182 रूपये कलेक्टर दर के हिसाब से हर माह मिलता था। लेकिन मुझे 30.10.2019 को मौखिक

  • Jyotiraditya Scindia Contact Details, Address, Phone Number, Email ID, Whatsapp Number - निवेदन है कि प्रार्थी जनपद पंचायत श्योपुर कार्यालय में भृत्य के पद पर वर्ष 2006 से(13वर्षो) कार्यरत हॅू। और मुझे वेतन 8182 रूपये कलेक्टर दर के हिसाब से हर माह मिलता था। लेकिन मुझे 30.10.2019 को मौखिक
    kailash rathor 9713941329 on 2020-05-02 13:01:23

    निवेदन है कि प्रार्थी जनपद पंचायत श्योपुर कार्यालय में भृत्य के पद पर वर्ष 2006 से(13वर्षो) कार्यरत हॅू। और मुझे वेतन 8182 रूपये कलेक्टर दर के हिसाब से हर माह मिलता था। लेकिन मुझे 30.10.2019 को मौखिक रूप से हटा दिया गया है। और मेरा जुलाई माह से अर्थात 4 माह का वेतन रोक दिया गया है। श्रीमान जी को बताना चाहूगा कि 1.जनपद पंचायत श्योपुर द्वारा साधारण सभा बैठक में भृत्य के पद पर किये गये अनुमोदन की प्रति अवलोकनार्थ है। 2. जनपद पंचायत श्योपुर द्वारा किये गये कार्यक्रमों में लगाई गई भृत्य की डृयूटी के आदेशो की प्रतिलिपी मेरे पास है। 3. जिला पंचायत श्योपुर द्वारा लगाई गई भृत्य की डयूटी के आदेशों की प्रतिलिपी भी मेरे पास है। 4. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर द्वारा भृत्य का कार्य करने पर अनुभव प्रमाण पत्र दिये गये है। जिसकी प्रति संलग्न है। 5. विधानसभा/लोकसभा मतगणना में लगायी गई भृत्य की डृरूटी के आदेश की प्रतिलिपी संलग्न है। जनपद पंचायत श्योपुर की साधारण सभा की बैठक में दिनॉक 12.02.2018 के पैरा क्रमांक 06 के सामान्य सभा के सर्वसम्मत से भृत्य के रिक्त पद पर नियुक्त करने का अनुमोदन किया गया जिसकी प्रति संलग्न है। लेकिन सभी आदेशों का बहिष्कार करते हुये मुझे हटा दिया गया है।
    2013 से जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर द्वारा मुझे सौपें गये भृत्य के कार्यो का मेरे द्वारा समय समय पर कुशलता,लगन, पूर्णनिष्ठा के साथ निष्पादन किया है। मेरा कार्य सकुशल होने पर मेरे को जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी के कार्यकाल में हर वर्ष भृत्य के कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र मुझे प्रदान किये गये है। और इसकी प्रति मेरे पास है। लेकिन इन सभी आदेशों का बहिष्कार करते हुये मुझे हटा दिया गया है। जनपद पंचायत श्योपुर की साधारण सभा की बैठक में हर वर्ष एवं कई बार भृत्य के रिक्त पद पर मेरा कई बार भृत्य के पद पर अनुमोदन हुआ है। लेकिन साधारण सभा में हुये अनुमोदनों का बहिष्कार करते हुए मुझे हटा दिया गया है। जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर में भृत्य का पद भी खाली है।
    अतः निवेदन है कि प्रार्थी को विश्वत सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि म0प्र0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के पत्र क्र 8क5-1/2013/1/3/भोपाल दिनॉक 07 अक्टूबर 2018 द्वारा कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिये ‘‘स्थायी कर्मी विनियमित करने की योजना लागू की गई है।‘‘ जिसके पेरा 1.1 में दैनिक वेतन भोगी के स्थान प स्थायी कर्मी की श्रेणी दिये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। कृपया प्रार्थी उक्त पत्र की में दिये गये निर्देशों की श्र्रेणी में आता है।
    अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा पूरा परिवार पूर्ण रूप से इसी मानदेय पर आश्रित था। अब मेरे पास परिवार के पालन-पोषण के लिये और कोई विकल्प नहीं है। जनपद पंचायत श्योपुर द्वारा मुझे हटा देने से मेरा पूरा परिवार भूखे मरने की स्थिति में है। मेरे परिवार का भरण-पोषण और कोई रास्ता नहीं है। श्रीमान जी को आपको अवगत कराना हॅू कि जनपद पंचायत श्योपुर कार्यालय में भृत्य का पद खाली है।2013 से जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर द्वारा मुझे सौपें गये भृत्य के कार्यो का मेरे द्वारा समय समय पर कुशलता,लगन, पूर्णनिष्ठा के साथ निष्पादन किया है। मेरा कार्य सकुशल होने पर मेरे को जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी के कार्यकाल में हर वर्ष भृत्य के कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र मुझे प्रदान किये गये है। और इसकी प्रति मेरे पास है। लेकिन इन सभी आदेशों का बहिष्कार करते हुये मुझे हटा दिया गया है। जनपद पंचायत श्योपुर की साधारण सभा की बैठक में हर वर्ष एवं कई बार भृत्य के रिक्त पद पर मेरा कई बार भृत्य के पद पर अनुमोदन हुआ है। लेकिन साधारण सभा में हुये अनुमोदनों का बहिष्कार करते हुए मुझे हटा दिया गया है। जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर में भृत्य का पद भी खाली है।
    अतः निवेदन है कि प्रार्थी को विश्वत सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि म0प्र0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के पत्र क्र 8क5-1/2013/1/3/भोपाल दिनॉक 07 अक्टूबर 2018 द्वारा कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिये ‘‘स्थायी कर्मी विनियमित करने की योजना लागू की गई है।‘‘ जिसके पेरा 1.1 में दैनिक वेतन भोगी के स्थान प स्थायी कर्मी की श्रेणी दिये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। कृपया प्रार्थी उक्त पत्र की में दिये गये निर्देशों की श्र्रेणी में आता है।
    जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर में भृत्य का पद भी खाली है। अतः श्रीमान जी से बार-बार यह निवेदन करता हॅू कि मुझे जनपद पंचायत श्योपुर में भृत्य के रिक्त पद पर अनुमोदन करने की कृपा करे। ताकि मेरे परिवार का भरण पोषण हो सके। श्रीमान जी की आपकी अति कृपा होगी।
    आपका आभारी कैलाश राठौर (भृत्य) जनपद पंचायत श्योपुर