Complaint Refill booking related.

  • RAJOTIA ROAD HP Gas Agency - Refill booking related.
    Jagbir singh on 2015-02-20 21:01:47

    श्रीमानजी,
    मै जगबीर सिंह ( consumer No.-404161).
    श्रीमानजी मैंने 9-2-2015 को ऑनलाइन रिफिल बुक किया था। पर मेरे पते पर सिलिंडर नहीं पहुंचा। जब मैंने मेरी सम्बंधित गैस एजेंसी जिसका नाम TIRUPTI GAS SERVICE है वहां पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आपका' आधार' बैंक में लिंक नहीं है पर बैंक वालों ने बोला कि आपका आधार लिंक है और मैंने लिंकेज की कॉपी गैस एजेंसी वालों को भी दिखा दी ।लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक मेरी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।कृपा करके मेरी समस्या का निदान करें।
    मेरा मोबाइल नंबर है-09654197600
    ।।धन्यवाद्।।