Complaint सरिस्का अभयारण्य में गांव की जमीन का उचित मूल्य नहीं देने हेतु

  • Forest Department Rajasthan Customer Care Toll Free & Complaint Number in Vaniki Path - सरिस्का अभयारण्य में गांव की जमीन का उचित मूल्य नहीं देने हेतु
    कन्हैया लाल मीणा on 2018-12-09 17:38:28

    सर,
    में कन्हैया लाल मीणा s/o स्व. श्री छितर मीणा
    पता - गांव- क्रास्का ,पोस्ट - सरिस्का प्लेस,तहसील - अलवर, जिला - अलवर का रहने वाला हूं, मेरा गांव सरिस्का अभयारण्य के अंतर्गत आता है। और गांव में मेरी लगभग मेरे पिताजी स्व. छीतर s/o खडग कें नाम पर 900 बीघा जमीन है लेकिन वन विभाग हमारी जमीन को सही नहीं मान रही है और रिकॉर्ड में मेरी जमीन 900बीघा ही है वन विभाग सरिस्का अभयारण्य में बसे हुए गांव के लोगो को कही और जगह बसाना चाहता है,लेकिन लोगो को उनकी जमीन का उचित मूल्य नहीं दे रहे है। मेरे सहित गांव में कुछ लोग अभी भी गांव क्रासका में ही रुके हुए है क्योंकि इन गांव वालो की आत्मा गांव में ही बसी हुई है लेकिन वन अभयारण के जानवरो की सुरक्षा को देखते हुए हम चाहते ह की हमें हमारी जमीन का उचित मूल्य दे जिससे हम कहीं और जगह अपना घर बसा सके । आपकी बहुत कृपा होगी।
    धन्यवाद् ।

    प्रार्थी
    कन्हैया लाल मीणा
    गांव - करास्का तह.-
    अलवर,जिला - अलवर
    9968951370