Complaint मुझे अधिकार चाहिये। क्योकि मै जनता का एक नागरिक हूँ। प्लीज हमें केवल ५ मिनट आप के चैनल का चाइये।

  • Aaj Tak News 24 Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - मुझे अधिकार चाहिये। क्योकि मै जनता का एक नागरिक हूँ। प्लीज हमें केवल ५ मिनट आप के चैनल का चाइये।
    neeraj tiwari on 2018-10-10 22:33:51

    मेरा नाम नीरज तिवारी है मैं कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ , इस समय मै मुंबई मीरा रोड में रहता हूँ। मैं आप को बताना चाहता हूँ की दिनांक ४ ओक्टुबर को मेरे अकाउंट से १८४०० INR निकल लियागया। उसके तुरंत बाद मैं बैंक पहुंच और उस अकाउंट के बारे में पता करना चाहा परन्तु बैंक अधिकारी ने उस अकाउंट की डिटेल्स न बताने का बहाना किया। आप ही बताइए की HDFC बैंक से ट्रांसफर हुआ। और उनको ही उस अकाउंट की कोई डिटेल्स नहीं पता। फिर मै पुलिस स्टेशन गया और अपनी रिपोट लिखी साथ ही साथ जोभी डाटा था पुलिस को दिया। जिसका आज तक कोई रिपोट नहीं आए। पुलिस या बैंक चाहती तो ओह २४ से ४८ घंटे के अन्दर अपराधी को पकड़ सकती थी परन्तु ऐसा नहीं किया। आज दिनांक १०-१०-२०१८ को मै पुलिस स्टेशन गया परन्तु कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मेरे अकाउंट में मात्रा २.३८ INR ही थे। मै बहुत ही चिंतित हूँ। मै पुलिस और बैंक से गुजारिस करता हूँ की यदि आप लोग १५ से २० दिन के अन्दर अपराधी को पकड़ पाते है तो अच्छा है यदि नहीं तो हमें भी यह अधिकार दिया जाये की हम आपने तरीके से अपराधी को पकड़ सके जिसमे हो सके तो हमें पूर्ण अधिकार दे जैसा की पुलिस या cyber क्राइम पुलिस को दिया जाता है। पुलिस तो जनता के अंदर आता है . मैं आप लोगों से हमें एक हेल्प चाहिए आप हमारी आवाज को पुलिस और सर्कार के सामने प्रस्तुत करे। ताकि आगे होने वाले क्राइम को रोका जा सके। और समाज में होने वाले ऐसे क्राइम को जड़ से समाप्त किया जा समाप्त किया जा सके. मेरी सोच में केवल ऐसे क्राइम के आलावा किसी भी क्राइम को रोका जा सके , क्या आप मेरी आवाज को समाज और सर्कार के सामने रक्खेगे। हमें आप के पॉजिटिव जवाब का इंतिजार है।
    मै आप के चैनल में मात्रा ५ मिनट का टाइम लेना चाहता। क्या आप मेरी मदद करेंगे। मै भी जनता का एक नागरिक हूँ मुझे भी अधिकार होना चाहिए क्राइम खत्म करने का।
    आप के चैनल से गुजारिस है की आप मेरी आवाज और हमारे मन की बात को आगे बढ़ाएगे। आप दिन में १० बार मंत्री या हीरो इन्तेर्विएव लेते है क्या आप मेरे लिए ०५ मिनिट का टाइम देंगे।
    हमें आशा है की आप हमें एक मौका अवस्य देंगे। हमें आप के जवाव का इंतिजार है।