Complaint जोहड़ की जमीन पर बहुतायत में कब्जा और अतिक्रमण

  • Forest Department Rajasthan Customer Care Toll Free & Complaint Number in Vaniki Path - जोहड़ की जमीन पर बहुतायत में कब्जा और अतिक्रमण
    R.kishan chicholiya on 2018-10-08 05:09:28

    ममहोदय जी,

    हमारे गाँव धिन्धवा अगुना,जिला झुन्झुनूं तहसील सुरजगढ (राजस्थान) में दो छोटे छोटे जोहड़ है जो वर्षा ऋतु में गाँव के पशु पक्षीयों और गाँव की शोभा और हरियाली लिए बहुत ही उपयोगी है। परन्तु गाँव के कुछ लोगों ने बहुत ही ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है और पेड़ भी बहुत ज्यादा काट लिए गये हैं और अतिक्रमण से अभी उनमें कुछ लोगों ने रिहायस भी कर ली और कुछ ने बहुत ही ज्यादा कचरा डालकर अपने प्लाट रोक रखें हैं।

    मेरी आपसे विनती है कि आप यहां आकर जगह का जायजा करे और अतिक्रमण से जोहड़ों को मुक्त कराये और गाँव के पास वाले दो जोहड़ (ग्राम-जीणी,और भोजा का बास) के है उनका भी जायजा ले।

    मेरी आपसे विनती है कि इनको तार बंद किया जाए और आगे से
    अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई की जाये और दण्ड का प्रावधान किया जाए ।

    धन्यवाद
    आदरणीय सज्जन
    R.kishan Chicholiya