Complaint

  • Dr. Sambit Patra Contact Phone Number Office Address Email Id -
    Mayan mishra on 2018-05-21 14:53:55

    सेवा में
    श्रीमान डॉक्टर संबित पात्रा बीजेपी प्रवक्ता

    सविनय निवेदन
    कि ग्रामीण क्षेत्र में 50,000 वोटर है विगत यहां पर एक इलाहाबाद बैंक की शाखा है जहां पर इधर 2 महीने से रुपयों की बहुत किल्लत रहती है ग्रामीण क्षेत्र में किसान मजदूर अन्य प्रकार का कोई भी आदमी गरीब पैसा कर लेने जाता है तो वहां पर पैसा बताया जा रहा है कि नहीं मिल रहा 11:00 बजे 11:30 बजे बैंक में रुपया आता है 12:30 1:30 के बीच में रुपया खत्म हो जाता हाय जिससे ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान कोई भी आला अधिकारी द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा है वह बता रहे हैं कि आरबीआई के द्वारा पैसा नहीं मिलता ग्राहक अपना बैंक में पैसा जमा करता है लेकिन वह अपने मौके पर नहीं निकाल पाता जिससे यह रुपयों की व्यवस्था बैंक की व्यवस्था जो जर्जर है उसको सही करवाने की कृपा करें

    दूसरी शिकायत हमारी विद्युत व्यवस्था के बारे में

    ग्रामीण क्षेत्र में लाइट की भी व्यवस्था बहुत ही जर्जर है लाइट का कोई शेडूल नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के बिजली का बिल सा है ₹800 महीना गांव के सभी जमा करते हैं लेकिन सही से ग्रामीण क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था नहीं मिल पा रही खाने पीने के समय लाइट अत्यधिक कटिंग होता है कोई लाइट का शेडूल नहीं है जब चाहे तब लगा दिए जब चाहे तब काट दिए बिल हम लोग बराबर दे रहे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही इसके बारे में भी अधिकारियों के बारे में सूचित किया गया लेकिन इसके बारे में भी कोई उन्होंने ध्यान नहीं दिया जिससे लाइट व्यवस्था भी दुरुस्त हो

    तीसरी शिकायत हमारी सरकारी कोटे की दुकान की है

    ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी कोटे की दुकान का निश्चित कोई टाइम नहीं है जब चाहे तब ग्रामीण में गल्ला बांट दिए जब चाहे तब बंद कर दिया राशन कार्ड के सूची बार बार बदलाव होती है बार-बार ऑनलाइन कराया जाता है सूची से नाम बार बार कट जाते 200 300 200 ₹300 लगता है बार-बार कटिंग होती है अगर किसी का 5 यूनिट है तो उसका एक यूनिट राशन काट दिया जाता है बताया जाता है कि राशन कम आता है इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए ग्रामीण क्षेत्र में जनता के बीच बहुत ज्यादा आक्रोश है इन सभी कमियों को लेकर के कटान क्षेत्र का इलाका और अधिकारी यहां जांच करके चले जाते हैं उसके बाद कोई भी सुनवाई नहीं होती



    शिकायतकर्ता

    मयंकेश्वर मिश्रा
    उत्तर प्रदेश जिला बहराइच ब्लाक फखरपुर तहसील महसी
    ग्राम राजा बौंडी घाघरा नदी के निकट कटान क्षेत्र का इलाका
    मोबाइल नंबर 8948 2087 83
    9415 12 37 52