Complaint FAKE वोटर आईडी कार्ड और डॉक्यूमेंट लगाकर विज्ञापन छपवाने के सन्दर्भ में

  • Rajasthan Patrika Contact Number in Jaipur - FAKE वोटर आईडी कार्ड और डॉक्यूमेंट लगाकर विज्ञापन छपवाने के सन्दर्भ में
    Ajit Singh on 2018-03-31 19:49:09

    राजस्थान पत्रिका
    संपादक / विज्ञापन सम्बंधित अधिकारी महोदय,

    विषय : FAKE वोटर आईडी कार्ड और डॉक्यूमेंट लगाकर विज्ञापन छपवाने के सन्दर्भ में

    मैं अजित सिंह, पिता श्री चन्द्रिका सिंह पता डब्लू जेड 92 , तीसरा मंजिल , मटके वाली गली , ज्वाला हरि मार्किट, पश्चिम विहार दिल्ली -110063 का रहने वाला हु, मैं भी एक पत्रकार हु और दिल्ली में काम करता हु, 24 मार्च 2018 को नापासर बीकानेर पुलिस स्टेशन से मेरे पास नोटिस प्राप्त हुवा की मुझे नापासर बीकानेर आना है, नोटिस मिलने के 3 दिन में मुझे हाज़िर होना था, मैं 27 को जब नापासर बीकानेर पंहुचा तब मुझे पता चला की मेरे पुराने वोटर आईडी कार्ड का गलत इस्तेमाल करके कोई आपके पत्रिका में विज्ञापन चला रहा है जो की 17 मार्च 2018 और 31 मार्च के विज्ञापन पेज में छापा गया है, इस विज्ञापन के द्वारा धोखा धरी का केस नापासर बीकानेर पुलिस स्टेशन में दर्ज है इस विज्ञापन का विवरण इस प्रकार है - बसुंधरा फाइनेंस मुख्या मंत्री योजना द्वारा आधार कार्ड पर 20 लाख तक मार्कशीट, प्रॉपर्टी पर्सनल लोन 2 % ब्याज 50 % माफ़ महिलाओ हेतु विशेष छूट - 9818642057 के नाम से विज्ञापन चलाया जा रहा है जिसकी कॉपी संलग्न है, और न्यूज़ पेपर की कॉपी भी संलग्न है ,

    अतः संपादक महोदय या इस विज्ञापन सम्बंधित अधिकारी से अनुरोद है की इस विज्ञापन को जल्द से जल्द बंद किया जाये और इस विज्ञापन से सम्बंधित सभी दस्तावेज की कॉपी मुहैया कराया जाये जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा

    अजित सिंह
    मोबाइल : 9999121221 , 9211128826
    पता : डब्लू जेड 92 , तीसरी मंजिल, मटके वाली गली, ज्वाला हेरी मार्किट, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110063