Complaint Tiss injustices

  • NDTV News Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - tiss injustices
    Abhilash ingle on 2018-02-26 22:46:08

    नमस्ते रविश सर , मै अभिलाष इंगले,केरल केंद्रिय विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क का दिव्तीय वर्ष का छात्र हूँ. मुझे यह बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है,पिछले सात दिनों से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के विद्यार्थी हड़ताल पर बैठे है टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस में शिक्षा में आरक्षण जो दलितों,आदिवासियो और OBC व सभी जो अल्पसंख्यक के बच्चो को एक प्रावधान देता है समाज में बराबरी के लिए मुख्य भूमिका निभा रहा है उसे योजना कर के खत्म किया जा रहा है व विद्यार्थियों से बिना UGC के नियम को पालन करते हुए ६०,००० एक सेमिस्टर में जबरन वसूले जा रहे है व अधिकतम राज्य सरकारे विद्यार्थियों कि छात्रवृति ख़त्म कर रही है इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए पिछले सात दिनों से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के विद्यार्थी हड़ताल पर बैठे है अपने हक़ के लिए शांतिपूर्ण तरीको से लड़ रहे है परंतु किसी भी नेशनल न्यूज़ पर स्टूडेंट के विषयो पर बात नहीं कि जा रही है . हम लोग चाहते है कि आप इस विषय पर बोले, कृपया कर के इस विषय को दिखाइए . धन्यवाद