Complaint विषय: - उम्मा कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी और जैन विहार के मुख्य मार्ग में अवैध निर्माण

  • Rajasthan Patrika Contact Number in Jaipur - विषय: - उम्मा कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी और जैन विहार के मुख्य मार्ग में अवैध निर्माण
    ashok kumar on 2017-12-09 13:59:08

    श्री मान उक्त विषय में निवेदन है की हमारी कॉलोनी के मार्ग में रातो रात दुकानों का निर्माण हो गया है. वैसे तो पूरी कॉलोनी एक कच्ची बस्ती के रूप में तब्दील हो चुकी है. जिधर देखो अवैध निर्माण मार्ग पर अतिक्रमण, अब जो कनक विहार से SBI Bank के सामने से जो मुख्य रास्ता आगे की कोलोनिओ में जाता है उसको रोक कर रातो रात दुकानों का निर्माण कर दिया। जब तक नगर निगम-JDA की सोमवार को आँख खुलेगी तब तक तो पूरा निर्माण हो चूका होगा। निर्माण कराने वाला नंद लाल बैरवा जो की अपने आप को BJP का (तथाकथित) नेता बताता है. यही कारण है कि इतने फ़ोन के बाद भी कोई देखने नहीं आये. JDA एप्रूड कॉलोनिया की 30 Feet का रास्ता अब केवल 10-12 Feet ही रह गया है, वो भी ये नेताजी जब चाहे बंद कर सकने का दुशाहस कर सकते है.
    उससे आगे चलेंगे तो भेसो के तबेले 'कोढ़ में खाज' का काम करते है. उनका मूत्र गोबर सारा सड़को पर बहता है. जो भी निर्माण करता है वे सारी सामग्री रास्ते में दाल के दुर्घटना को निमंत्रण देते है. दुर्गन्ध में तो रोज रहना पड़ता है ही साथ में कई बीमारियों को भी झेलना पड़ता है. तबेलों के मूत्र-गोबर में लोगो को एक कच्ची बस्ती से बदतर हालत का अहसास करते रहते है. अवैध निर्माण और तबेलों के मूत्र-गोबर से रास्ते पर बच्चे, महिला या बुजुर्ग तो दूर सामान्य व्यक्ति भी चल नहीं सकता है. आपका वाहन (कार) भी कॉलोनी में नहीं जा सकता। अगर आपको कॉलोनियों का दौर करना पड़े तो पैदल ही जाना पड़ेगा। जिधर देखो उधर ही मार्ग में निर्माण या मार्ग पर अतिक्रमण, पडोसी कॉलोनी वाले भी इससे नहीं चूकते है. कहने को तो JDA एप्रूड कॉलोनी लेकिन, कच्ची बस्तिया भी इससे अच्छी होती है. देखो कम हमारी सुनवाई होती है, इसी आशा में...............