प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन, गर्भावस्था सहायता योजना

Sarkari Yojana Date: 03/17/2020
गर्भवती महिला 6000 रूपये का लाभ हमारे देश की सभी गर्भवती महिलाओ को मिल रहा है | जो भी  गर्भवती महिला इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक है उन्हें आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तीन आवेदन फॉर्म भरने होंगे | प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 में आवेदन के लिए गर्भवती महिलाओ को  आंगनवाड़ी या निकट स्वास्थय केंद्र में जाकर पंजीकरण फॉर्म भरकर जमा कराना होगा|इस योजना के अंतर्गत महिला तथा बाल विकास मंत्रालय नोडल एजेंसी की तरह कार्य कर रही है | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ पहले जीवित बच्चे को जन्म देने पर ही गर्भवती महिलाओ को प्राप्त होगा | इस योजना के अंतर्गत वही गर्भवती महिलाये आवेदन कर सकती है जिनकी उम्र 19 साल या उससे अधिक है |

संक्षिप्त विवरण प्रधानमंत्री गर्भवती सहायता योजना

योजना का नाम - Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

योजना का प्रकार  - केंद्र सरकार की योजना

विभाग - महिलाओं और बच्चों के विकास मंत्रालय

आवेदन की तिथि - आरंभ है

आवेदन की अंतिम तिथि - Not Declared

लाभार्थी - गर्भवती महिला

लाभ - Rs 6000


आवेदन का माध्यम -
https://wcd.nic.in/

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 के लाभ

गर्भावस्था सहायता योजना 2020 का लाभ उन गर्भवती महिलाओ को मिलेगा जो मजदूर वर्ग से है इस वर्ग की गर्भवती महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर होने की  वजह से गर्भावस्था के समय अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाती है और पैसे की कमी के कारण अपने बच्चे की परवरिश अच्छे से नहीं कर पाती

इस योजना के ज़रिये गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के समय की हर ज़रूरत को पूरा कर सकेंगी और बच्चे के जन्म होने के बाद बच्चे की अच्छे से परवरिश कर सकेंगी |
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के तहत मृत्यु दर में भी कमी आएगी |

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि 6000 रूपये सीधे गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी |

इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाली महिलाये नहीं उठा सकती है |

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना पात्रता (दस्तावेज़ )

गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओ की उम्र 19 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए |
इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओ को भी पात्र  माना जायेगा जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है  |
राशन कार्ड
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
माता पिता दोनों का आधार कार्ड
बैंक खाते की पासबुक
माता पिता दोनों का पहचान पत्र

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 में आवेदन कैसे करे

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ उठाने के आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है |

गर्भवती महिलाओ को इस योजना में आवेदन के लिए तीन फॉर्म (पहला फॉर्म ,दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म) भरने  होंगे |

सर्वप्रथम गर्भवती महिलाए  आंगनवाड़ी तथा निकट  स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण के लिए पहला फॉर्म  लेकर और  उसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरकर जमा कर दीजिये |

इसके बाद आपको आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमित समय समय पर दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म  भरकर वही जमा कर दीजिये |

तीनो फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र वाले आपको एक स्लिप देंगे |गर्भवती सहायता योजना 2020 का आवेदन फॉर्म आप महिला तथा बाल विकास मंत्रालय की ओफिसिअल वेबसाइट http://wcd.nic.in/से डाउनलोड कर सकते है |इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply