किसान योजना हेल्पलाइन नंबर: जाने पूरी प्रक्रिया

Sarkari Yojana Date: 09/30/2020
PM किसान योजना:-

जैसा कि आप सभी को पता है इस योजना कि सुरुआत देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कि उनकी इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि इस योजना का लाभ उन किसानो को मिले जिनकी आर्थिक स्थिथि काफी कमजोर है और वो लोग अपनी आजीविका चलाने में सक्षम नही है उनको इस योजना से जोड़कर लाभ दिया जाए ताकि उन किसानो कि आर्थिक स्तिथि में सुधार आ सके

सरकार कि इस योजना से अब तक देश के लगभग 10 करोड़ किसानो को जोड़ा जा चूका है और उन किसानो के खातो में 2000-2000 रूपये कि सहायता राशि भेज दी जाती है लेकिन कुछ किसान अब भी ऐसे है जिनको एक या फिर दो किस्ते तो मिल चुकी है मगर उसके बाद बाकी कि क़िस्त नही मिल पाई है ऐसे में वो किसान अपने किसी नजदीकी CSC Canter पर जाकर के अपना आवेदन पत्र में सुधार करवा सकते है

किसान योजना हेल्पलाइन नंबर:-
155261 
1800115526
011-23381092

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply