एमपी राशन कार्ड लिस्ट: Madhya Pradesh New Ration Card List, APL BPL लिस्ट

Sarkari Yojana Date: 03/31/2020
अब लोगो को कही जाने की आवश्यकता नहीं है अब मध्य प्रदेश के लोग  घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सरलता से अपना नाम  APL/BPL New Ration Card List 2020 में अपना और अपने परिवार का नाम  देख सकते है । मध्य प्रदेश के जिन नागरिको  का नाम इस लाभार्थी सूची के अंतर्गत आएगा उन लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा राशन की दुकान पर भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,चीनी ,गेहू , केरोसिन ,दाल आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जायेगा । राज्य सरकार ने परिवार की वार्षिक आय के अनुसार  एपीएल, बीपीएल .तथा अंत्योदय सूची में लोगो को (According to the annual income of the family, APL, BPL and classified people in Antyodaya list.) वर्गीकृत किया है |

एमपी राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीन तरह के राशन कार्ड आम नागरिकों तथा उनके परिवार को प्रदान किये गए हैं |

राज्य के नागरिक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है अब लोगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगा ।

राशन कार्ड लिस्ट 2020 में जिन लोगो का नाम आएगा उन्हें सरकार द्वारा हर शहर हर गांव में भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू , चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि सस्ती दरों पर प्रदना की जाएगी ।

राशन कार्ड के जरिये सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान यानि सस्ता राशन डिपो में जाकर ले सकते हैं ।

यदि आपके पास बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड है तथा आपके परिवार में शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो इसके जरिये छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं।

Madhya Pradesh Ration Card के माध्यम से आप कोई भी सरकारी कार्य या सेवा आराम से प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखे?

मध्य प्रदेश  के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड लिस्ट एमपी में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सर्वप्रथम आवेदक को समग्र पोर्टल पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।

एमपी राशन कार्ड लिस्ट 

इस होम पेज पर आपको “बीपीएल / एएवाय रजिस्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

Madhya Pradesh Ration Card List 

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट का फॉर्म खुल जायेगा । आपको इस फॉर्म में डिस्ट्रिक्ट , Local Body , ग्राम पंचायत , कैप्चा कोड आदि सभी जानकारी भरनी होगी ।

सभी जानकारी भरने के बाद Go के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा ।आप अपने परिवार और अपना नाम देख सकते है ।

नए शामिल  किये गए बीपीएल परिवारों की सूची– BPL Ration Card List

सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।

इस होम पेज पर आपको बीपीएल परिवार रजिस्ट्रर के ऑप्शन में से “नए शामिल किये गए बीपीएल एएवाय परिवार सूची” का विकल्प दिखाई देगा ।
Ration card list 

आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।

इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे जिला ,स्थानीय निकाय , ग्राम पंचायत /  जोन , गांव /मोहल्ला आदि भरनी होगी ।

सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने ने शामिल हुए लाभार्थियों की सूची आ जाएगी ।जिसमे आपको परिवार आईडी ,मुखिया का नाम , सदस्यों की संख्या ,पता आदि जानकारी देख सकते है ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply