Madhya Pradesh CM Dr. Mohan Yadav Contact Number 9425092255

Mohan Yadav was first elected as an MLA in 2013 from the Ujjain Dakshin seat. He retained his seat in the 2018 elections and was re-elected again in 2023. On December 11th, 2023, the Bharatiya Janata Party (BJP) made a surprise announcement, declaring him as the Chief Ministerial candidate for Madhya Pradesh. This decision was made during a legislative party meeting held in Bhopal with central observers present. Yadav will be the first ‘Yadav’ Chief Minister for the BJP.

Madhya Pradesh CM Dr. Mohan Yadav Contact Details
Dr. Mohan Yadav Mobile Number : 9425092255

Dr. Mohan Yadav Email : drmyadavujn@gmail.com

Dr. Mohan Yadav Address: 1/1, MUNJ MARG, FREEGANJ, UJJAIN, MADHYA PRADESH

Dr. Mohan Yadav Assembly Seat : Ujjain Dakshin

Dr. Mohan Yadav Political Party: BJP

Dr. Mohan Yadav Age : 58

Further Information:

Mohan Yadav won the Ujjain South constituency by a margin of 12,941 votes, securing 95,699 votes against Congress’ Chetan Premnarayan Yadav.
He expressed gratitude to the BJP for entrusting him with such a significant responsibility and stated, “I am a small worker of the party. I thank all of you, the state leadership and the central leadership. With your love and support, I will try to fulfil my responsibilities.”

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    Mohan Yadav Biography by Dev:

    (0 of 5)

    कौन हैं मोहन यादव? जो होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, BJP ने अपने फैसले से चौंकाया
    Madhya Pradesh New CM: मध्य प्रदेश को अपना नया सीएम मिल गया है. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव को अगला सीएम चुना है.

    Mohan Yadav Networth: काफी पढ़े-लिखे हैं MP के नए CM by Akit Yadav:

    (5 of 5)

    अब तक का राजनीतिक करियर
    58 वर्षीय मोहन यादव का राजनीतिक करियर एक तरह से 1984 में शुरू हुआ जब उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया. वह आरएसएस के भी सदस्य हैं. उन्होंने 2013 में उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था और लगातार तीसरे चुनाव में यहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं. इस बार उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था. मोहन यादव को 95699 वोट मिले थे.

    बीजेपी के अनुभवी नेता हैं डॉ.मोहन यादव
    मोहन यादव के नाम की घोषणा उज्जैनवासियों के लिए सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि सीएम पद की रेस में इनका नाम कहीं नहीं था, लेकिन विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई. वह 2004 से पहले 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे हैं जबकि 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है.

    कौन हैं मोहन यादव, जिन्‍हें मध्‍यप्रदेश का नया मुख्‍यमंत्री by Pooja Yadav:

    (5 of 5)

    Dr. Mohan Yadav is an Indian politician. He is currently serving as the Designate 19th Chief Minister of Madhya Pradesh. He represents Ujjain Dakshin constituency as Member of Legislative Assembly of Madhya Pradesh since 2013.

    Born: 25 March 1965 (age 58 years), Ujjain

    Office: Member of the Madhya Pradesh Legislative Assembly since 2013

    Education: Vikram University, Ujjain

    Party: Bharatiya Janata Party

    Candidate for: 2023 Madhya Pradesh Legislative Assembly Election-Ujjain South

    BJP picks Ujjain South MLA Mohan Yadav as new Madhya Pradesh CM by Jitender yadev:

    (4 of 5)

    Jagdish Devda and Rajendra Shukla have been named deputy chief ministers while Narendra Singh Tomar will be the Speaker.
    Mohan Yadav's political career began with his first election as an MLA in 2013.
    The Bharatiya Janata Party effected a leadership change in Madhya Pradesh, passing the chief ministerial baton to Mohan Yadav, the education minister in the outgoing Shivraj Singh Chouhan state government. The transition marks the end of the tenure of Chouhan, the state's chief minister for most of the past 20 years, barring a 15-month period.

    The decision was taken after BJP observers met with the newly elected party MLAs in the state.

    In the recent 2023 Madhya Pradesh Assembly election, Yadav won again from the Ujjain South constituency. He got 95,699 votes, winning by 12,941 votes over Congress candidate Chetan Premnarayan Yadav.

    Yadav belongs to the other backward class (OBC) category. With his appointment, the BJP hopes to woo the OBC community, which forms over half the electorate in the state.

    The meeting was headed by Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar, national secretary Asha Lakra and Rajya Sabha MP K Laxman, who were announced as party observers for the state. The observers held one-on-one meetings with senior state leaders and legislators.

    BJP retained Madhya Pradesh at a canter winning 163 seats in the 230-member assembly, leaving the Congress a distant second with 66 seats.

    मध्यप्रदेश को पीएचडी मिला,बिहार में आठवीं पास फलफूल रहा है ,नसीब अपनी अपनी !! by Arpit Shukla Ujjain:

    (4 of 5)

    राष्ट्रीय राजनीति में डॉ. मोहन यादव का नाम भले अनजाना हो, पर वे उज्जैन सम्भाग के अत्यंत लोकप्रिय नेता हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक सत्रों से तपकर निकले हैं और एक पके हुए स्वयंसेवक की ही भाषा बोलते हैं।

    एक समय वे उमा भारती के क़रीबी माने जाते थे। 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के विरुद्ध विधानसभा चुनाव लड़ा था। मोहन यादव को उज्जैन जिले के बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया। पर चुनाव के कुछ समय पूर्व उनसे टिकट वापस ले लिया गया और शांतिलाल धबाई को टिकट मिला। कारण, मोहन यादव बड़नगर के स्थानीय नेता नहीं थे और वहाँ के कार्यकर्ताओं में इस पर आक्रोश था। टिकट लौटाने के बाद मोहन यादव से पत्रकारों ने इसका कारण पूछा तो बोले, "हम बिजली के बल्ब हैं, जब संगठन बोले चालू, हम चालू हो जाते हैं, जब संगठन बोले बंद, हम बंद हो जाते हैं!" धबाई चुनाव जीकर विधायक बने। मोहन यादव को उमा भारती ने उज्जैन विकास प्राधिकरण का चेयरमैन बनाकर उपकृत किया।

    अपनी प्रशासनिक कुशलता और मुखर व्यक्तित्व के चलते मोहन यादव उज्जैन विकास प्राधिकरण के पर्याय बन गए थे। उज्जैन में एक स्थानीय पत्रकार के रूप में विकास प्राधिकरण मेरी बीट थी, इस कारण अनेक मर्तबा उनसे भेंट हुई। वे उज्जैन क्षेत्र में सर्वत्र 'मोहन भाईसाब' नाम से जाने जाते हैं और इसी नाम से उनका नम्बर मोबाइल में सेव था। जब-तब किसी ख़बर के सिलसिले में उन्हें फ़ोन लगाया जाता तो दूसरी तरफ़ से मोहन यादव का अट्टहास सुनाई देता। वे हैलो बोलते ही ज़ोर का ठहाका लगाते थे और उसी रौ में बातें करते थे। मिलनसार, हँसमुख व्यक्तित्व, किंतु संघ की विचारधारा पर अडिग। दक्षिणपंथी चेतना के प्रखर प्रवक्ता। नेहरूवादी-गांधीवादी भारतीय प्रवर्तन के कटु-आलोचक। हिन्दुत्व के प्रस्तोता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ज़मीनी-राजनीति से निखरकर आए हुए नेता हैं।

    2003 में टिकट लौटाया, जिसके पूरे दस साल बाद 2013 में वे उज्जैन-दक्षिण क्षेत्र से विधायक बने। मेरा मतदाता परिचय पत्र उज्जैन-दक्षिण का ही है, अलबत्ता 2013 में इन्दौर का निवासी था। अगर उस समय उज्जैन में होता तो मोहन यादव को वोट देता या नहीं, वह सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं है। पर वे बहुत तेज़तर्रार, शार्प नेता हैं और मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में उनका चयन चाहे जितना चौंकाने वाला हो, बीजेपी कैडर में एक लीडर की जो परिभाषा होती है, उस पर वे पूरे खरे उतरते हैं।

    छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्य प्रदेश में पिछड़े नेता को मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राजनीति के इस नए दौर को जारी रखा है, जिसमें सवर्ण वोटों को वह टेकन फ़ॉर ग्रांटेड लेती है- जो कि सही भी है- और दलित, आदिवासी, पिछड़े, पसमांदा वोटों की तलाश में फ़्लोटिंग वोटर्स को लुभाती है। राष्ट्रपति भवन में दलित और आदिवासी राष्ट्रपति की प्रतिष्ठा भी इसी सोच से की गई थी। राजनीति में कहते हैं, आपका बंधक वोटबैंक आपको जीत नहीं दिलाता, फ़्लोटिंग वोटर्स जीत दिलाते हैं- किसी भी करवट बैठने वाले ऊँट की तरह। मध्य प्रदेश का यह चुनाव भाजपा को महिलाओं- एक और श्रेणी जो बंधक मतदाता नहीं कही जा सकती- के फ़्लोटिंग वोट्स ने ही जिताया है।

    मध्य प्रदेश के निवासी सौम्य छवि वाले 'मामाजी' शिवराज सिंह को याद करेंगे, लेकिन अब मोहन 'भाईसाब' की बारी है। साल 2005 में शिवराज ने उमा भारती की कुर्सी हासिल कर ली थी, अब उमा के पटुशिष्य ने उन्हें बेदख़ल करके समय का एक चक्र पूरा कर दिया है।

    हमारा रास्ता बंद हो गया है by Amrta puri Sukhliya (MR10):

    (0 of 5)

    हमारा रास्ता बंद हो गया है पूरी तरह से आप से निवेदन है कि आप moke को देख कर करवाई की जाए
    हमने सब दूर शिकायत की सब नेता के पास गए वो भी कुछ नहीं कर रहे हैं
    आप कुछ कर सकते हो sir
    Help me plz 90398 41107 sir

    fraud by mukesh agarwal:

    (5 of 5)

    my nane is mukesh agarwal mobile no 9391279205 from hyderabad talangana

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply