Parvesh Sahib Singh Verma MP Contact Number, WhatsApp No, Helpline Number, Email Id, Address Details

Lok Sabha Member Date: 10/08/2021

Parvesh Sahib Singh Verma is an Indian politician and a Member of parliament (MP) from West Delhi Lok Sabha Constituency. As a member of the Bharatiya Janata Party (BJP), he is serving his second term as an MP for West Delhi. In 2014 he was elected to the 16th Lok Sabha, and re-elected in 2019 for the 17th Lok Sabha with the highest ever margin of victory in the history of Delhi, a margin of 578,486 votes.


He is a member of two high level committees of Parliament, the Finance Committee, and the Estimates Committee. He had also served on the Joint Committee on Salaries and Allowances of Members of Parliament and a member of the Standing Committee on Urban Development in his first term as an MP. He contested the Mehrauli Vidhan Sabha constituency in the 2013 assembly election and defeated MP Yoganand Shastri, speaker of the Delhi Vidhan Sabha. Parvesh Verma is the son of Sahib Singh Verma, former Chief Minister of Delhi.


Constituency : West Delhi (NCT of Delhi)


Party Name : Bharatiya Janata Party(BJP)


Email Address : parvesh.sahib@sansad.nic.in, parveshsahibsingh@gmail.com


Father's Name : Late Dr. Sahib Singh Verma


Mother's Name : Smt. Sahib Kaur


Date of Birth : 07 Nov 1977


Place of Birth : Delhi


Marital Status : Married


Date of Marriage : 13 May 2002


Spouse's Name : Smt. Swati Singh


No. of Sons : 1


No.of Daughters : 2


Educational Qualifications : B.Com, M.B.A. (International Business)
Educated at Kirori Mal College (University of Delhi) and FORE School of Management, Delhi


Profession : Businessperson, Agriculturist


Permanent Address    
31/23/1, Vill. Matiala,
Delhi-110059
Tels: 09811361000, 9910661000 (M)


Present Address    
20, Windsor Place, Near BSNL House,
Janpath Road,
New Delhi-110001
Tel: 09811361000 (M)


Positions Held
2013 - 2014 : Member, Legislative Assembly, NCT of Delhi
May 2014 : Elected to 16th Lok Sabha
June 2014 - 25 May 2019 : Whip (Deputy) B.J.P., Lok Sabha
1 Sep. 2014 - 25 May 2019 : Member, Standing Committee on Urban Development
2 Sep. 2014 - 25 May 2019 : Member, Joint Committee on Salaries and Allowances of Members of Parliament.
Member, Consultative Committee, Ministry of Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation
15 Sep. 2014 - 25 May 2019 : Member, Joint Committee on Food Management in Parliament House Complex
May 2019 : Re-elected to 17th Lok Sabha (2nd term)
24 July 2019 : onwards Member, Committee on Estimates
13 Sept. 2019 : onwards Member, Standing Committee on Finance
Member, Consultative Committee, Ministry of Housing and Urban Affairs
13 Sept. 2021 : onwards Member, Standing Committee on Communications and Information Technology

Contact Number : 09910661000

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    Redi patari by Mohan singh:

    (5 of 5)

    Sir me ek majdur paribar se hu me 2017 se jaha reade laga raha hu jab se es beat ne vanesh Meena police wala aaya hai jab se hame bahut pareshan karke rakh diya hai ham jaha 10-12 log readiya lagte hai es patri se hi apna gujara kar rahe hai sir 28/oct/2023 se ham ko readiya lagane ki mana kar diya or bola ki tumne jaha readiya lagaee to ham tumhare readiya Thane me band Kara dunga sir Diwali najdik ki ham teyohar kese manayge sir hamare Ghar me Deepak kese jalenge ham aapse yeh nibedan karte hai ham garibo pe kuch Daya kare aapki ati kripa hogi .

    Sewar ovar flow by Nitin:

    (0 of 5)

    Mere yahan per siwar overflow hai kripya karke isko saaf karvayen Nigam Parshad nahin sun raha hai yahan ka Krishna dasraj raghav C1/15 partap garden bindapur uttam nagar new delhi 110059 mla and Nigam Parshad is not responding

    माननीय प्रवेश साहिब सिंह जी फर्स्ट एड कोर्स कराने वालो ने स्टुडेंट के साथ स्कैम कर दिया है फ्राड कर दिया जिसमे बहुत सारे स्टुडेंट की नौकरी दांव पर लगी है कृपा इस मुद्दे को भी उठाए उन्होंने सारे रूल फा by Devinder kumar dagar:

    (0 of 5)

    विषय:- रेड क्रास सोसायटी की ब्रांच सेंट जान एम्बुलेंस व उसमे कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा मुझे मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताडित करने को लेकर व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मेरा फर्स्ट एड सर्टिफिकेट नही देने को लेकर व मेरी नौकरी को बचाने व इन कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु शिकायत एंव पार्थना पत्र l

    महोदय,
    (1)मै देवेंद्र कुमार डागर (Devinder kumar dagar) पुत्र श्री सुरेश कुमार गाँव समसपुर खालसा पोस्ट ऑफिस उजवा नई दिल्ली=110073 का निवासी हु व डी•टी•सी• में बतोर कांट्रेकट् कंडक्टर के पद पर कार्यरत हु लेकिन मेरी नौकरी खतरे में है और मे मानसिक और आर्थिक रूप से फर्स्ट एड कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा प्रताडित किया जा रहा हूँ

    (2)जैसे की मेने अवगत कराया की मे एक कंडक्टर के पद पर कार्यरत हु तो मेरी नौकरी व लाइसेंस के लिए फर्स्ट एड वैध सर्टिफिकेट का होना आवश्यक होता है नियमो और शर्तो के मुताबिक पहली बार में उतीर्ण फर्स्ट एड सर्टिफिकेट तीन साल और दूसरी बार में उतीर्ण होने पर पांच साल व तीसरी बार में उतीर्ण होने पर लाइफ टाइम के लिए वैध हो जाती है जिसको आप पहली परीक्षा के एक साल के बाद व उसके खत्म होने के निर्धारित समय से पहले कराया जाता है

    (3) इनके मुख्यत दो कार्यालय ह एक रेड क्रास भवन गोल्फ कोर्स नई दिल्ली-110003 जो कि मुख्य कार्यालय ह और एक दिल्ली रेड क्रास हास्पिटल सीमापुरी नियर दिलशाद गार्डन मेट्रो के पास मे स्थित है दोनों जगह ही फीस जमा होती है और क्लास भी होती है तो इनमें से किसी भी ब्रांच में आप जाकर कोर्स कर सकते है मेने सन् 2020 मे सीमापुरी स्थित कार्यालय से अपनी पहली परीक्षा उतीर्ण करी क्योंकि उस वक़्त कोविड का समय था तो सरकार के निर्देशों को देखते हुए और उनका पालन करते हुए इन्होंने कई बार तारीखों मे बदलाव किए लेकिन 2021 मे इन्होंने हमारे को सर्टिफिकेट दे दिया गया जो की काफी जदोजहद के बाद संभव हो पाया

    (4) लेकिन अब समस्या ये है की अब उस सर्टिफिकेट की वेधता की तारीख 07/10/2023 को समाप्त हो गयी ह लेकिन मैने इसको रिन्यू करवाने हेतु समय रहते ही सारे कार्य कर लिए थे जिससे की यह समस्या उत्पन्न न हो जैसे की फीस भरना क्लास लेना परीक्षा उतीर्ण करना वो सब मैने जनवरी 2023 मे पूर्ण कर लिया जिसमे इनके द्वारा बदलाव भी शामिल है जैसे क्लास की तारीख समय आदि जो संस्था और संस्था है अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा किए गए थे

    (5) मेरी क्लास मा• राजेंद्र शर्मा जी द्वारा ली गई क्लास रूम -41 रोल नंबर -18 बैच नंबर FY22-23/583 या 583 भी बोलते थे सारी कार्यवाही इनके नियमानुसार पूर्ण हुई और इन्होंने पुरानी फीस की रसीद अपने पास रख ली व नई रशीद पर पास की मुहर लगा कर दे दी जिसमे सिर्फ क्लास की समय और तारीख जो इनके द्वारा बदलाव किया था वो ही बदलाव किए हुए थे मुझे पूछने पर बताया गया की ये ही आपका प्रोविजनल की जगह चलेगा जब तक ओरिजिनल नही आ जाता है और दस से पन्द्रह दिन बाद इसको ऑन लाइन अपडेट करवाना होगा जो की मेने दस पन्द्रह दिन बाद करवा दिया और बोले छः महीने बाद आकर ओरिजनल सर्टिफिकेट ले जाना लेकिन इन्होंने मुझे आज लगभग ग्यारह महीने बीत जाने के बाद भी इन्होंने मुझे ओरिजिनल सर्टिफिकेट उपलब्ध नही कराया ह व मेरे पुराने सर्टिफिकेट की वेधता समाप्त हो चुकी हैं

    (6) इनके द्वारा मुझे इधर से उधर चक्कर खिलाए जा रहे है कुछ भी सही से नही बता रहे है ना यंहा ना हेड ऑफिस में में चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका हूँ दिनाक 05/12/2023 को जब मे फिर से पता करने गया तो वंहा पर मौजूद महिला कर्मचारियों ने बताया की ये कैंसल कर दिये गए है दोबारा फीस भरो और दोबारा करो लगभग एक साल होने को आया इन्होंने ना कभी कोई इस प्रकार की सूचना मेरे नंबर 8882500160 पर काल करके या मेसेज करके या व्हाटएप के जरिये दी गई जो की ये अक्सर देते आए हैं

    (7) मेने उनको लिखित ऑर्डर देने को या दिखाने को बोला तो उनके पास कुछ नहीं था फिर मेने पूछा की ये क्यु किया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था फिर उनमें से एक बोली पिंक कलर के जिनके सर्टिफिकेट ह उनके कैंसिल हुए हैं लेकिन थोड़ी ही देर बाद मेने एक लड़का देखा जिसका पिंक ही था पहले और फिर उसको नया सर्टिफिकेट दिया गया तो मेने उन महिला कर्मचारियों से उनके नाम जानना चाहा तो बताने से मना करने लगी और महिला होने का कार्ड खेलने लगी व सिक्युरिटी को बुला लिया गया और मेरे को देख लेने व अनेको प्रकार की धमकियाँ दी उनमें से अंदर के ही एक स्टाफ ने पूनम के नाम से पुकारा यानी एक का नाम पूनम हो सकता है जबकि मैने उनसे कोई भी बदतमीजी नही की मेने पूछा मैडम क्या मेरा सर्टिफिकेट नकली ह बोली नही
    जब सब ठीक है पर्ची ठीक सर्टिफिकेट ठीक तो फिर ऐसा क्यु कोई जवाब उनके पास नही था बस वो लड़ने को उतारू थी

    (8) इसके बाद मेने कई बार 12:05 से लेकर 12:30 के बीच अपने मोबाइल 8882500160, 9891704601 नम्बरों से कई बार 100 व 112 पर काल की या बीजी बता रहा था या काल बेल जाकर कट जा रही थी मैडम अंदर से बोल रही थी की जो करना है कर लो जिसे बुलाना हो बुला लो हम किसी पुलिस या कोर्ट से नही डरते जिसको जो करना है कर लो जब आधे घंटे तक पुलिस से किसी प्रकार का संपर्क नही हुआ तो मेने वंहा से अपने घर आने मे ही भलाई समझी

    (9) ये ऊपर से लेकर नीचे तक सारे अधिकारी मिले हुए है कोई ना कोई इन्होंने जालसाजी और फ्राड किया हुआ है या कर रहे है ये अब कोई भी लेटर बेक डेट मे या आने वाली डेट मे जारी कर सकते है इनके सब के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये ये अपने हिसाब से कुछ भी कर देते है इस पर रोक लगानी चाहिए मेरी नौकरी चली जायेगी अगर ये सर्टिफिकेट नही देंगे तो मे भारी मानसिक तनाव मे हु इन्होंने मुझे बहुत हराशमेंट किया हुआ है और ना जाने कितने और लोग भी होंगे मेरे जैसे जिनको इन्होंने परेशान किया हुआ होगा या कर रहे है इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए इनकी लपरवाहियों का खामियाजा मे और मेरा परिवार क्यु भुगते

    (10) इनके उपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए सम्भंधित जांच एजेंसियों को जाँच के आदेश दिए जाए व सभी इससे सम्भंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए

    (11) मेरी नौकरी बचाने के लिए जल्दी कोई कदम उठाया जाए व दिल्ली परिवहन विभाग व दिल्ली परिवहन निगम निर्देश जारी किए जाए जिससे मेरी नौकरी बच्ची रहे और मेरा कंडक्टर लाइसेंस रिन्यू किए जा सके

    मुझे आशा ह आप इस पर जल्दी व शख्त कार्यवाही करेंगे जिससे मुझे न्याय मिले व मेरी नौकरी बची रहे
    धन्यवाद
    प्राथी:-
    नाम:-DEVINDER kumar dagar
    मो नंबर:-8882500160, 9891704601

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply