Pm-kisan Scheme, 80 लाख किसानों के खाते में आज पहुंचे इतने पैसे, जाने सरकार ने राहत पैकेज में किसानो

Sarkari Yojana Date: 09/30/2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आर्थिक पैकेज (जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लांच की गई है ) की घोषणा करते हुए उन्होंने यह बताया था कि सरकार देश के 8.69 करोड़ किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते तक 2000-2000 रुपए की किस्त पीएम किसान योजना (Pm-kisan Scheme) के तहत देगी साथ ही केंद्र सरकार ने किसानों को राहत पैकेज के तहत और भी बहुत सारे लाभ देने की घोषणा की ।

सदर तहसील के किसानों के लिए 956950 8655 , बिंदकी के किसानों के लिए 95695 33613 तथा खागा तहसील के किसानों के लिए 7497960054 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं ।

कोरोनावायरस को लेकर भारत बंदी में सरकार ने किसानों को क्या दिया ?
कोरोना वायरस को लेकर भारत में जो 21 दिनों की बंदी की गई है उसमें सरकार के द्वारा राहत
पैकेज की घोषणा करते हुए किसानों को निम्नलिखित लाभ दिए गए ।
1 ₹2000 पीएम किसान की किस्त
2. 1500 रुपए जनधन खाता होने पर
3. ₹3000 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन होने पर ।
4. राशन और अन्य मुफ्त में
5. प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ब्याज में छूट ।
क्या अप्रैल में जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों को ₹2000 दिया जाएगा
वह पीएम किसान से अलग दिया जाएगा ?

“नहीं” अप्रैल में जो आप लोगों को ₹2000 की किस्त दी जा रही है वह राहत पैकेज के अंतर्गत नहीं
दी जा रही है बल्कि यह पैसा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना मिलने
वाले ₹6000 में से ही है ।
भारत लोकडाउन में क्या सभी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाएगा ?

भारत लॉकडाउन एक अलग चीज है और Pm-kisan Scheme एक अलग प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त की रकम केवल Verified किसानों को ही दी
जाएगी ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) इन नंबरों पर किसान पीएम
किसान योजना से संबंधित शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं ।
भारत कब तक बंद रहेगा ?

सरकार के द्वारा यह जो 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है यह 14 अप्रैल 2020 को खत्म हो
जाएगा लेकिन सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि पुनः एक बार भारत 18 अप्रैल से 31 May तक
के लिए बंद किया जाएगा ।
नोट :- आने वाली बंदी कोरोनावायरस के असर और कहर को देखते हुए ही की जा सकती है ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply