PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट: नई ओपीडी PGI Chandigarh रजिस्ट्रेशन

Sarkari Yojana Date: 03/16/2020
PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा शुरू कर दी है । देश के जो मरीज पीजीआई हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना के लिए अप्वाइंटमेंट लेना चाहते(Patients want to make an appointment to get treatment at PGI Hospital )  है तो वह ऑनलाइन माध्यम से ही अपनी अप्वाइंटमेंट फिक्स करने के लिए रजिस्ट्रेशन(So he can register to fix his appointment through online )  कर सकते है । रजिस्ट्रेशन होने के बाद , आपको अप्वाइंटमेंटका नंबर प्राप्त होगा इस  नंबर के अनुसार आप सीधा पीजीआई  चंडीगढ़ जाके डॉक्टर से मिल सकते है । प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेगे की आप किस प्रकार ऑनलाइन पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट कैसे ले सकते है ।

PGI Chandigarh Online Appointment का लाभ

इस ऑनलाइन सुविधा  का लाभ वह लोग उठा सकते है जो PGI Hospital में जाकर अपना इलाज करवाना चाहते है ।

देश के पुराने और नए दोनों मरीज़ PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते है ।

अब मरीज़ो को लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा वह मरीज़ घर बैठे पीजीआई नई ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कर सकते है ।

इससे लोगो के समय की भी बचत होगी ।

निम्नलिखित विभागों में प्री-पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने वाला पीजीआईएमईआर

उन्नत नेत्र केंद्र (नेत्र विज्ञान)
त्वचा विज्ञान
जनरल सर्जरी
सिर और गर्दन की सर्जरी (ईएनटी)
आंतरिक चिकित्सा
प्रसूति & प्रसूतिशास्र
ओरल हेल्थ साइंस सेंटर
हड्डी रोग
ओटोलर्यनोलोजी
बाल चिकित्सा
बाल रोग विशेषज्ञ
प्लास्टिक सर्जरी
बाल चिकित्सा सर्जरी
उरोलोजि

PGI Chandigarh Online Appointment के लिए दस्तावेज़

आवेदक का आधार कार्ड
पहचान पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

नई रोगी पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे ले?

अगर कोई व्यक्ति इस हॉस्पिटल में पहली बार अपना इलाज करवाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सर्वप्रथम मरीज़ को PGI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने  के बाद आपके सामने होम खुल जायेगा ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply