{Online} प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन | Apply PMAY Yojana

Sarkari Yojana Date: 03/25/2020
प्यारे दोस्तो यदि आप इस योजना के अन्तर्गत आवदेन करने की इच्छा रखते है तो सर्वप्रथम सभी जरूरी सुचनाये जैसे पात्रताए पंजीकरण प्रक्रिया एव दिशा निर्देशा के बारे मे जान ले। Pradhan Mantri Awas Yojana के अन्तर्गत सरकार मकान बनाने के लिये विभिन्न बैंको द्वारा ़ऋण उपलब्ध कराते है तथा लाभार्थी द्वारा देय ऋण की ब्याज दर पर केन्द्र सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत लाभार्थियो को 3 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज पर सब्सिडी उपलब्ध करायी जाती है। यह ब्याज सब्सिडी पहली बार घर खरीदने पर ही देय होगी।

मुख्य तथ्य प्रधानमंत्री आवास योजना

केन्द्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक 4 करोड़ पक्के मकानो का निमार्ण करना है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्गो के लिये योजना के अन्तर्गत 6 लाख तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिये उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजना के अन्तर्गत 6.50 प्रतिशत यानी 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध करायेगी।

एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप के व्यक्तियो को 20 साल के लोन पर 4 फीसदी तथा 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी। कुल मिलाकर एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप को 2.35 लाख व 2.30 लाख की सब्सिडी पर करा रही है।

EWS and LIG ग्रुप को अधिकतम 60 sqm कारपेट एरिया का घर खरीदने पर यह सब्सिडी उपलब्ध करायेगी

EWS and LIG 2 आय ग्रुप को अधिकतम 160 sqm तथा 200 sqm कारपेट एरिया का घर खरीदने पर यह सब्सिडी उपलब्ध करायेगी

PMAY Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
पत्र व्यवहार का पता
आय प्रमाण पत्र
बैंक खाते की पासबुक
फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर

Pradhan Mantri Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रथम चरण

देश के इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2019 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक विकल्प “citizen assessment” दिखाई देगा|
Pradhan Mantri Awas Yojana

जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको उसके अंतर्गत दो और विकल्प slum Dwellers और Benefits under 3 components विकल्प दिखाई देंगे|

अब इन विकल्पों पर अपनी पात्रता के अनुसार क्लिक करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें

दूसरा चरण

अपनी पात्रता के अनुसार Slum Dwellers और Benefits under 3 components विकल्प के चुनाव के पश्चात आपके सामने एक कंप्यूटर विंडो खुलेगी जिसमें आपको मांगी गई सूचना को भरना है
सर्वप्रथम 12 डिजिट का आधार नंबर भरें व आधार कार्ड के अनुसार नाम को अंकित करें इसके पश्चात चेक विकल्प पर क्लिक कर दें |

Apply Online PMAY Scheme 2019
अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई आवेदक का नाम,पिता का नाम,पत्र व्यवहार का पता इत्यादि सभी जानकारियों को सही सही भली-भांत भरे |

Pradhan Mantri Awas Yojana Application form

इसके पश्चात अपने आवेदन फार्म की जांच करले तथा आवेदन फार्म को फाइनल रूप से सबमिट कर दें।
इस प्रकार आप प्रधानमत्री आवास योजना का आनलाईन आवेदन कर सकते है।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply