Jharkhand E Kalyan Scholarship 2020: ऑनलाइन फॉर्म e Kalyan छात्रवृति

Sarkari Yojana Date: 03/19/2020
इस योजना के तहत पोस्ट मेट्रिक में पढ़ रहे विधार्थियो को छात्रवृति प्रदान करने के लिए ऑनलाइन भी लॉन्च किया गया है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी ई कल्याण छात्रवृति योजना 2020 के अंतर्गत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह ई कल्याण विभाग की Official Website पर जाकर Online Apply कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है | झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति पोर्टल 2020 केवल अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ST, SC, OBC Category ) पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहे और 10 वी पास करने वाले विधार्थियो के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है |

ई कल्याण छात्रवृति योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है कि राज्य में बहुत से अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राये ऐसे है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अधिक पढ़ नहीं पाते उहने बीच में ही अपनी पढाई छोड़नी पड़ती है | इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने jharkhand e kalyan scholarship 2020 को शुरू किया है इस योजना के तहत SC , ST , OBC वर्ग के पोस्ट मेट्रिक छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्कालरशिप प्रदान करना | ई कल्याण छात्रवृति योजना 2020 के ज़रिये  विधार्थियो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |

Key Point Of jharkhand e kalyan scholarship 2020

योजना का नाम  : jharkhand e kalyan scholarship 2020

इनके द्वारा शुरू की गयी : झारखण्ड सरकार

लाभार्थी : पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहे और 10 वी पास करने वाले विधार्थी

विभाग : ई कल्याण विभाग झारखण्ड

आवेदन की प्रक्रिया :
ऑनलाइन

ऑफिसियल वेबसाइट : https://ekalyan.cgg.gov.in/Login.do

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2020 की पात्रता

इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राये ही पात्र होंगे |

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2020 के तहत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जाति के आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 2 .5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

पिछड़े वर्ग के विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 1 .5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

इस छात्रवृति योजना का लाभ 10 वीं से उपर किसी भी संकाय एवं किसी भी वर्ग में पढने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

ई नियमावली के तहत राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य सनातक कोर्स जैसे बी० ए०, बीएससी, बि० काम, सहित डिग्री डिप्लोमा और अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलेगी।

सिर्फ वही छात्र इस e kalyan scholarship 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो इससे पहले किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति (Scholarship) का लाभ नहीं ले रहे हो।

आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए |

आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |

PM Modi Yojana 2020
e Kalyan Scholarship Scheme 2020 के दस्तावेज़

आवेदक का आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र मैट्रिक की मार्कशीट (10 )
निवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

Jharkhand e kalyan scholarship 2020 में आवेदन कैसे करे?

झारखण्ड के जो SC, ST, OBC वर्ग के इच्छुक लाभार्थी झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये |

सर्वप्रथम आवेदक को E Kalyan की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम आगे खुल जायेगा |

इस होम पेज पर अगर आप पहले से इस पोर्टल पर रेजिस्ट्रेड है तो उन्हें सिर्फ लॉगिन करना  होगा | और जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो उन्हें Scholarship Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा |

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस अपगे पर आपको नीचे Student Login Registration for Post-Matric Scholarships Registrations के सामने Registration /sign up के ऑप्शन पर क्लिक करे |

ऑप्शन पर क्लिक करे के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा | इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पिता का नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर पासवर्ड आदि भरनी होगी |

सभी जानकरी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | सफल पंजीकरण करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा | लॉगिन करने के आपको होम पेज पर जाना होगा और Students Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा | आप लॉगिन student name ,email ,मोबाइल नंबर में से जिससे भी लॉगिन करना चाहते है तो उसके सामने क्लिक करे ,और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरे |और फिर sign in के बटन पर क्लिक करे |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply