IAY List 2020: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in 2020-21 List)

Sarkari Yojana Date: 03/17/2020
देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2020 में अपना नाम देखना चाहते है वह घर बैठे Official Website पर Online  जाकर देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है | अब लोगो को कही जाने की आवश्यकता नहीं है  | इस Online List में वही लोग अपना नाम (The same people can see their names in the online List ) देख सकते है जिन लोगो ने इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत आवेदन किया है | जिन लोगो का नाम इस लाभार्थी सूची में आएगा उन लोगो को केंद्र सरकार द्वारा रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध कराये जायेगे |

Key Points of IAY List 2020


योजना का नाम -
इंदिरा आवास योजना

विभाग का नाम - जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास
प्राधिकरण DRDA

योजना का प्रकार - केंद्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित और प्रबंधित किया

आवेदन का तरीका - ऑनलाइन

लाभार्थी  - बीपीएल नागरिक

ऑफिसियल वेबसाइट - https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

Eligibility Indira Gandhi Awas Yojana


इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को दिया जायेगा |

यह IAY 2020 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार के लिए है |

इस योजना का लाभ उन लोगो को दिया जायेगा जिनके पास घर नहीं है |

IAY List 2020 ऑनलाइन कैसे देखे?- Indira Gandhi Awas Yojana List

जो इच्छुक लाभार्थी इस सूची में अपना नाम खोजना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

सर्वप्रथम आवेदक को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की Official Website पर जाना है।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको Stakeholder का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन में से आपको IAY /PMAYG Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

Download IAY List

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण नंबर को दर्ज करे और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की सूची आ जाएगी |

Indira Awas Yojana Beneficiary List 2020

अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो “अग्रिम खोज” विकल्प पर क्लिक करें | अब सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें |

इस तरह आप इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट आसानी से देख सकते है |

इंदिरा गाँधी आवास योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?



सर्वप्रथम आवेदक को पीएम आवास योजना की Official Website पर जाना होगा |Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको एप्लिकेशन फॉर्म ब्लॉक के तहत अपना प्रासंगिक विकल्प को चुनना होगा | इसके बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर भरने को कहा जायेगा |आप अपना आधार नंबर भरे |

इस प्रकार आपको एक आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |

फिर आप अपने आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply