झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2020: जिलेवार लाभार्थी सूची, ऑनलाइन देखें

Sarkari Yojana Date: 03/19/2020
इस लाभार्थी सूची को जिलेवार के हिसाब से जारी किया जायेगा । राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस जिलेवार लाभार्थी सूची 2020 में अंतर्गत अपने नाम की जांच करना चाहते है तो वह ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे । झारखण्ड के जिन किसानो का नाम इस झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2020 के अंतर्गत (Farmers whose name will come under this beneficiary list ) आएगा । उन किसानो का ही राज्य सरकार द्वारा  कर्ज माफ़ किया (Those farmers will be forgiven by the state government.) जायेगा । इस योजना के तहत राज्य के किसानो को बड़ी राहत मिलेगी ।

Jharkhand Kisan Karj Mafi Scheme 2020 Highlights


योजना का नाम : झारखण्ड किसान कर्ज माफ़ी योजना

इनके द्वारा घोषणा की गयी :
हेमंत सोरेन के द्वारा

लाभार्थी : राज्य के छोटे और सीमांत किसान

उद्देश्य : किसानो का कर्ज माफ़ करना

Kisan Karj Mafi Yojana 2020 के लाभ

इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसान ही उठा सकते है ।

इस किसान कर्ज माफी योजना 2020 के शुरू होने से राज्य के किसानो को बड़ी राहत मिलेगी ।

राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को इस योजना के अंतर्गत 50000 रूपये का कर्ज माफ़ किया जायेगा ।

जो किसान आयकर दाता है वह इस योजना का लाभ नहीं  उठा सकते है ।

किसान कर्ज माफी योजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2020 ऑनलाइन कैसे देखे

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस लाभार्थी सूचि में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा ।क्योकि अभी इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है ।अभी इस योजना को पूरी तरह से शुरू नहीं किया गया है जैसे ही इस योजना को शुरू किया जायेगा उसके बाद इस योजना के तहत आवेदन किये जायेगे जिसके बाद झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2020 तैयार की जाएगी उसके बाद आप इस Beneficiary List में अपने नाम की जांच कर सकते है ।जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply