{आवेदन } सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2020 कैसे उठाये लाभ -पूर्ण जानकारी

Sarkari Yojana Date: 03/24/2020
जैसे की आप लोग जानते है कि प्रसव के समय गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं को अधिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है |इसलिए  पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना 2020 के तहत गर्भवती महिलाओ को प्रसव के 6 महीने बाद और बीमार नवजात शिशुओं को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा |इस योजना के अंतर्गत प्रसव के समय गर्भवती महिलाओ को अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्स की निगरानी में सुनिश्चित किया जायेगा और उन्हें अस्पतालों में अधिक सुरक्षा प्रदान की जायेगा |

Pradhanmantri Surakshit Matritva Aashwasan Suman Scheme 2020

इस योजना के अंतर्गत सभी गढवाती महिलाओ को प्रसव से पहले चार बार मुफ्त जांच का अधिकार होगा जिससे महिलाओ और बच्चे की सेहत का भी पता चल जायेगा | प्रसव के समय होने वाला सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा और प्रसव के बाद 6 महीने तक माँ और बच्चे को निशुल्क दवाइया भी उपलब्ध कराई जाएगी सुमन योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को सुरक्षित मातृत्व की गारंटी दी जाएगी |देश की  सभी गर्भवती महिलाये अपनी इच्छानुसार इस योजना के अंतर्गत पात्र बन सकती है और इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकती है |

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का उद्देश्य

देश में बहुत सी ऐसी महिलाये है जो पैसो कि कमी होने के कारण गर्भावस्था के समय अपनी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पति और इसी अवस्था में बीमार होने पर दवाइया भी नहीं खरीद पाती जिससे कई बार माता और शिशु की मृत्यु हो जाती है  इन सभी बातो पर ध्यान  देते हुए भारत सरकार ने इससुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को शुरू किया है  केंद्र सरकार  का कहना है कि इस योजना के शुरू होने से देश में माता और शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सकेंगे |इस योजना के तहत 100 % प्रसव को अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सो की निगरानी में सुनिश्चित करना और सभी गर्भवती महिलाओ को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना |

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2020 के लाभ

योजना के तहत कम से कम चार  नेटल चेक अप होगा इसका सारा खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा |

पहले 6 महीने तक जो गर्भवती महिलाओ है उन्हें पूरा  इलाज प्रदान किया जायेगा |पहली तिमाही के दौरान एक चेक अप होगा |

इस योजना के अंतर्गत को आयरन फोलिक एसिड सप्लिमेंटेशन करवाना होगा इसकी सारी जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होगी |

इसके साथ महिलाओ को टिटनेस डिप्यीरिया का टीका भी लगाया जायेगा जिससे गर्भवती महिलाओ को कोई बीमारी न हो |
Surakshit Matritva Aashwasan 
Suman Yojana 2020 के तहत गर्भवती महिलाओ को घर से अस्पताल तक निशुल्क परिवहन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी |

महिलाओ के गर्भवस्था के दौरान जटिलताओं के कारन सी -सेक्शन की फ्री सुविधा प्रदान की जाएगी |

डिलीवरी के 6 महीने बाद तक महिलाओ तथा शिशु को मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराये जायेगे |

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2020 के लाभ

योजना के तहत कम से कम चार  नेटल चेक अप होगा इसका सारा खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा |

पहले 6 महीने तक जो गर्भवती महिलाओ है उन्हें पूरा  इलाज प्रदान किया जायेगा |पहली तिमाही के दौरान एक चेक अप होगा |
इस योजना के अंतर्गत को आयरन फोलिक एसिड सप्लिमेंटेशन करवाना होगा इसकी सारी जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होगी |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply