Complaint मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया गांव मात्रश्याम में जनजागरण अभियान ------------------------------------------- कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार मंहगाई के खिलाफ गांव

  • Punjab Kesari Newspaper Customer Care Number Office Address & Complaint Email Id - मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया गांव मात्रश्याम में जनजागरण अभियान ------------------------------------------- कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार मंहगाई के खिलाफ गांव
    on 2021-11-27 13:51:14

    मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया गांव मात्रश्याम में जनजागरण अभियान
    -------------------------------------------
    कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार मंहगाई के खिलाफ गांव मात्रश्याम में जनजागरण अभियान चलाया गया । अभियान में मुख्य अतिथि के रुप में पहूंंचे कुमारी सैलजा के बड़े भाई व पुर्व HPSC सदस्य जगन्नाथ ने बताया की केन्द्र सरकार मंहगाई पर नियंत्रण लगाने में बिल्कुल असफल रही है । बढ़ती मंहगाई का मुख्य कारण बिना विचार विमर्श किए जनता पर थोंपे गए नोटबंदी , जीएसटी , आर्थिक कुप्रबंधन के कारण पैट्रोल व डीजल के दामों में असंगत करारोपण एक्साइज टैक्स की वजह से दाम बढ़ गए हैं ।
    जिन्हें कंट्रोल करना विफल केन्द्र सरकार के लिए नामुमकिन हो गया है । मोदी सरकार के कुप्रबंधन और मुनाफाखोरी नितियों की वजह से देश के किसान, कमेरे , मजदूर के साथ व्यापारियों के रोजमर्रा की आमदनी के संसाधनों पर ताला लग चुका है ।
    इस दौरान सुरेश सरपंच मात्रश्याम मुख्य रुप से मौजूद रहे इसके अलावा अमर गुप्ता , अनूप सहारण खेदड़ , सूरजभान जगल खेदड़ , राजेश खनगवाल , सुभाष इंदौरा , सुभाष नैन , यूवा अध्यक्ष संदीप इन्दौरा , राजकुमार नंबरदार , सतपाल नंबरदार , राजबीर सिंगला प्रधान , हरिसिंह पूनिया , सतबीर गोस्वामी , सतपाल शर्मा , रवि स्वामी , शेर सिंह वर्मा , भरतसिंह बामल , सुभाष नैन , विनोद पुहाल‌, विजेन्द्र खरेरा , रवि गागट , राजेश पुनिया , कृष्ण फ्रन्ड , रामफल वाल्मीकि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।