Complaint प्रार्थी पूर्व मे भी दिनाक 20-09-2021 को सी एम हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है परन्तु आज तक कोई कारवाही नहीं हुई है जिस कारण प्रार्थीगणो का भविष्य अधर मे लटका हुआ है यदि प्रार्थीगणो की

  • Governor of Uttar Pradesh Office Address, Email ID, Contact Number & More - प्रार्थी पूर्व मे भी दिनाक 20-09-2021 को सी एम हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है परन्तु आज तक कोई कारवाही नहीं हुई है जिस कारण प्रार्थीगणो का भविष्य अधर मे लटका हुआ है यदि प्रार्थीगणो की
    JUGNU PRAKASH GAUTAM on 2021-09-23 12:38:11

    सेवा मे
    श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय
    उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
    विषय- प्रार्थीगणो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुऐ व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुऐ अपमानित करते हुऐ परीक्षा से वंचित करने के सम्बंध मे प्रार्थना पत्र-
    महोदय
    निवेदन इस प्रकार है की हम प्रार्थीगण जुगनू प्रकाश गौतम व बीर सिंह गौतम एल0 एल0 बी0 के 6 वे सेमेस्टर के अम्बे कॉलेज ऑफ लॉं भीमयारी के छात्र है जब हमने उक्त विधालय मे प्रवेश लिया तब कॉलेज की एच0 ओ0 डी0 सिरोही व प्रबन्धक मनीष शर्मा ने बताया की आपकी एक वर्ष की एक छात्र की फीस 20000/- रूपये है और आपको साल के शुरू मे एक छात्र को अंकन 5000/-रूपये देने होंगे प्रार्थीगणो ने पहली साल पाच पाच हजार रूपये जमा कर रसीद ले ली व साल के अन्त मे पंद्रह पन्द्रह हजार रूपये और दे दिये दूसरी साल मे भी इसी तरह साल के शुरू मे पाच पाच हजार रूपये और दे दिये तभी प्रार्थीगणो की छात्रवृति प्रार्थीगणो के बैंक इंडियन बैंक शाखा भड़गपुर मे आ गयी और कॉलेज के उक्त लोगो ने बैंक से साठ गाठ कर पूर्ण छात्रवृति निकाल ली जब प्रार्थी को इस बात का पता चला तब प्रार्थी ने विरोध किया उक्त लोगो ने आनन फानन मे उक्त छात्रवृति की धनराशि बैंक मे वापिस डाल दी जिसकी डीटेल प्रार्थी के बैंक से पता की जा सकती है उसके बाद उक्त दोनों मनीष शर्मा ने कहा की आप अपने खाते से सत्रह सत्रह हजार रूपये हमारे खाते मे ट्रान्सफर करवा दो और प्रार्थी ने सत्रह सत्रह हजार रूपये उक्त लोगो के कहे अनुसार डाल दिये तभी से उक्त लोग प्रार्थीगणो से द्रेष की भावना मानने लगे तीसरे वर्ष मे प्रार्थीगणो ने हर वर्ष की भाति पाच पाच हजार रूपये जमा कर दिये परन्तु उक्त दोनों ने प्रार्थीगणो से कहा की पूरी फीस जमा करो अन्यथा हम तुम्हारा परीक्षा फॉर्म फॉरवर्ड नहीं करेंगे परन्तु लोक डाउन के चलते प्रार्थी उक्त रूपये जमा करने मे अस्मर्थ थे और उक्त लोगो ने भी प्रार्थीगणो का परीक्षा फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया जिस कारण प्रार्थीगणो का 6 वे सेमेस्टर का पहला पेपर छूट गया प्रार्थीगणो ने उक्त लोगो से काफी मिन्नत की परन्तु उन्होने नहीं सुनी और शर्त रख दी की आप दस हजार रूपये जमा कर दो तब हम तुम्हें लेटर यूनिवरसिटि को लिखकर देंगे अपने आप यूनिवरसिटि जाकर अपना एड्मिट कार्ड निकलवा लेना तब प्रार्थी आनन फानन मे यूनिवरसिटि गया और कुल सचिव महोदय को अपना प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कुल सचिव महोदय ने लिखा की एक परीक्षा पूर्व मे हो चुकी है आपका एड्मिट कार्ड जारी नहीं होगा उसके बाद प्रार्थी परीक्षा कराने वाली एजेंसी के कर्मचारियों के पास गया और अपनी समस्या बताई तब उक्त कर्मचारियों ने प्रार्थीगणो का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जिसके बाद प्रार्थीगणो ने अपनी बाकी पेपर दिये अब बॅक परीक्षा के फॉर्म भरे गए जिसकी अन्तिम दिनाक 20-09-2021 थी और प्रार्थीगणो ने अपने फॉर्म भर कर अपनी परीक्षा फीस भर दी परन्तु उक्त सिरोही मैडम व प्रबन्धक मनीष शर्मा प्रार्थीगणो से द्रेष की भावना मानते हुऐ उक्त फोरमो को जमा नहीं कर रहे है व प्रार्थीगणो को जाति सूचक शब्दो के साथ बोलते हुऐ कहते है की तुम चमार डिग्री लेकर क्या करोगे और कहते है की हम तुम दोनों की डिग्री पूर्ण नहीं होने देंगे व अभद्र भाषा का प्रयोग करते है व कहते है की तुम चमार हो उक्त लोग प्रार्थीगणो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है जिस कारण प्रार्थीगणो की तीन वर्ष की मेहनत बेकार जा रही है व प्रार्थीगणो का भविष्य अधर मे लटका हुआ है प्रार्थीगणो ने उक्त लोगो से काफी मिन्नते कर ली परन्तु उक्त अपनी जिद पर अड़े हुऐ है व प्रार्थीगणो का भविष्य खराब करने पर तुले हुऐ हैi
    अत श्रीमान जी से निवेदन है की उक्त कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कारवाही करते हुऐ प्रार्थीगणो को परीक्षा मे सम्मिलित कराने की कृपया करे आपकी महान कृपया होगी धन्यवाद मो0 9027521696