Complaint Gas ki payment krne k baad bhi payment k demand ki ja ri hai.

  • Noorullah Road Khuldabad Gas Service  - Gas ki payment krne k baad bhi payment k demand ki ja ri hai.
    Sushila devi on 2020-04-09 11:59:46

    प्रिय सर,
    आपको अवगत कराना है कि सुशील जी जोकि खुल्दाबाद गैस ऐजेंसी के अंर्तगत आनेवाले मोहल्ला गाड़ीवान टोला में गैस वितरण करते है। प्रार्थिनी द्वारा दिनांक 7.04.2020 को प्रातः 11.04 पर ट्रांसेक्शन नंबर 009811019192 के द्वारा पेमेंट कर दिया गया। उक्त राशि प्रार्थिनी के खाता स भी कट गए। किंतु सुशील जी द्वारा बताया जा रहा है कि पेमेंट अभी तक नही पहुचा।
    महोदय कृपया समस्या का निराकरण करते हुए अवगत कराने की कृपा करें।