Complaint सीवर चेम्बर के सम्बन्ध में

  • Municipal Corporation of Kanpur [KMC] Customer Care, Complaints and Reviews - सीवर चेम्बर के सम्बन्ध में
    Devendra Singh chauhan on 2019-03-13 20:48:37

    मान्यनीय
    मै चौहान बर्रा विश्व बैंक कालोनी पिछले सन् 1985 से रह रहा हूँ विश्व बैंक ने 4 कालोनियों के बीच में पीछे साइड सीवर के चेम्बर दे रखे हैं लोगो के मकान 2 खन्ड या 3 खन्ड बनने के कारण चेम्बर 20 से 30 फीट गहरे कुयें बन गये जिस कारण से चेम्बर चोक होने पर 20 से 30 फीट गहरे चेम्बर में सफाई कर्मी पहुँच नही पाता था जिस कारण सफाई नहीं हो पाती थी लोगों के घरों में सीवर भरा रहता था फिलहाल हमारी सरकार ने मकान के आगे नई सीवर लाईन डालकर निजात दिला दी।
    लगभग सभी विश्व बैंक कालोनी के निवासियों ने सीवर लाईन आगे से जोड़कर कार्य करा लिया
    महोदय आप को अवगत करा रहा हूँ कि पहले के पुराने पीछे साईड के चेम्बर आज भी 10 से 15 फीट तक सीवर भरा हुआ है कुछ लोग आज भी टंकी का ओवर फ्लो पानी बहाते एंव बरसात का पानी भरता । पानी निकलने का रास्ता बन्द होने के कारण हमारे मकान की नींव 24 घन्टे सीवर में डूबी रहती जिससे मकान कमजोर हो रहा एवं सीवर भरा होने के कारण घरों में सीवर का रिसाव हो रहा जिस कारण हम विश्व बैंक निवासी महामारी बीमारी से ग्रसित है
    कुछ फोटो आप को अवगत कराने के लिए दे रहा हूँ
    महोदय से अनुरोध है कि हम सभी नागरिको की समस्या को देखते हुए पीछे के चेम्बर जोकि अनुपयोगी है लगभग 20 वर्षो से सीवर से भरे है नींव पानी सोख रही है उन्हें साफ कराकर मिट्टी भराकर बन्द करा दिये जायें जिससे मकानों की मजबूती हो जाए एवं महामारी बीमारियों से निजात मिल सके
    मान्यवर इसे बन्द कराने मे जो खर्चा आयेगा हम लोग सेयर करके करा लेगे बस आप प्रस्तावना पास करा दे
    आशा है आप समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखकर कार्य को शीघ्र अति शीघ्र करायेंगे
    आप का
    Devendra Chauhan
    near Barra thana
    382 sector -A
    World Bank Coloney Barra Kanpur
    8707812473