Complaints

  • उत्तराखंड मैं पलायन रोकने के लिए सुझाव
    priyanka on 2019-07-06 12:45:57

    प्रिय रावत जी,

    जैसे के हम सब जानते है की अभी हमारे उत्तराखंड में पलायन एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है और बेरोजगारी भी इसलिए इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए अगर हमने टाइम से इसके लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाये तो वह दिन दूर नहीं है जब पुरे के पुरे गांव खाली हो जायेंगे

    किर्प्या आप इन सुझाव पे ध्यान दें

    हमे खेतों मैं अनाज की जगह फल के पेड़ लगा लेने चाहिए ताकि पुरे उत्तराखंड में फलों के बागान बन जाएँ जिस से गवर्मेन्ट और किसानो सबको फायदा होगा

    आंवला रीठा बहेड़ा टिमरू ये सारे पेड़ भी लगा सकते है

    मैं आशा करती हूँ के आप इस बारे मैं पीएमओ से जरूर चर्चा करेंगे और इस बात पे गौर करेंगे

  • राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौंठी
    paunthi vikas samiti on 2019-08-03 15:19:37

    मान्यवर जी
    हमारे गांव में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौंठी बना हुआ है। मगर शिक्षकों पद खाली है।
    जिसके कारण हमारे बच्चे गांव से 5.5 कि.मी दूर पैदल जानें को मजबूर है। जिससे की बच्चे
    काफी परेशानी से गूजर रहे हैं। उनकी पढाई भी ठीक से नही हो पा रही है।
    हमने कही बार शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री जी को पत्र लिखे मगर कोई समाधान नही हूआ है
    हमारे बच्चों के भविष्य पर ध्यान देने का कष्ट करें आप की अति कृपा होगी
    धन्यवाद
    पौंठी विकास समिति
    पो.पौठी ब्लाक जखोली जि.रुद्रप्रयाग
    उत्तराखंड पिन कोड 246141
    paunthi.vikas.samiti2017@gmail.com
    मो. न.8800622015