Complaint Complain

  • NIOS Board Toll Free No. Admission Helpline No. Contact No. Head Office Location Address - complain
    Suresh Kumar Bunker on 2018-01-15 15:14:29

    प्रति,
    श्रीमान अध्यक्ष/ सचिव महोदय,
    राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान दिल्ली /रायपुर
    विषय- डी एल एड प्रवेश हेतु शुल्क वापस करवाने के संदर्भ में
    महोदय
    सविनय नम्र निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार बुनकर प्राचार्य सुबोध पब्लिक स्कूल पाण्डव पारा (यू डाइस कोड 220 12005108) अपने स्टाफ शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का एनआईओएस मे डी एल एड पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिया था जिसमें से 2 शिक्षकों का आवेदन भरते समय बैंक से दो-दो बार करके पैसा खाते से कट गया किंतु उस समय रजिस्ट्रेशन फेल बताया गया फिर मैंने दोबारा उनका रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन पेमेंट किया तब जाकर रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हुआ लेकिन दोबारा कटा हुआ पैसा वापस नहीं आया जिसका मैंने संबंधित बैंक को कंप्लेंट दर्ज कराया तो उन्होंने 45 दिन का समय दिया और कहा 45 दिन के अंदर आपका पैसा रिफंड हो जाएगा किंतु 45 दिन बीतने के बाद फिर मैंने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पैसा आपके खाते से कटकर एनआईओएस के पोर्टल में जा चुका है अब उन्ही से बात किया जा सकता है
    अत: श्रीमान जी से नम्र निवेदन है कि जो मैंने 31 सितंबर को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करा था जो कि फेल बताया था उसका पैसा संबंधित बैंक में रिफंड करवाने का महान कृपा करें।
    धन्यवाद
    नोट:-
    १ सरिता साहू Reference number D220100067 Enrollment number 22012005108009
    २ Rupa Reference number D220100084 Enrollment number 22012005108008
    मैंने क ई बार कस्टमर केयर प्रतिनिधि से सम्पर्क करने की कोशिश करी किन्तु एक बार भी बात न हो पाई।
    यहां तक कि मैंने दिल्ली मुख्यालय में भी फोन लगाया किंतु वहां भी किसी ने फोन नहीं उठाया।
    इसलिए आपसे गुजारिश है कि मेरे कटे हुए पैसों को जल्द से जल्द लौटाने की प्रक्रिया बताने की कृपा करें धन्यवाद।

    आवेदक
    Suresh Kumar bunker
    प्राचार्य Subodh Public School pandavpara
    School u dise code 220 120051 08
    Mob.No. 9424261813
    7987253648
    Address-- SUBODH PUBLIC SCHOOL PANDAVPARA
    Post - Pandav Para Dist- Koriya CG
    Central bank of India AC no 3140541131
    Deducted bank Account SBI