उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना हेल्पलाइन नंबर : 2020 ( जाने योजना के बारे में )

Sarkari Yojana Date: 09/29/2020
उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना 2020

up सरकार ने अपने राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिय इस भाग्यलक्ष्मी युजना को शुरू किया है इस योजना में राज्य के वे परिवार जो bpl राशन से अपना जीवन यापन करते है जो अपनी बेटी को बोझ समझते है उनके लिय अब कन्या बोझ नही रहेगी और ना ही उनकी बेटी अनपढ़ क्योकि सरकार उनको वितीय सहयता राशी देगी जिससे उनकी पढाई का खर्चा चलेगा इस भाग्यलक्ष्मी योजना में बची के जन्म होने पर सरकार 50000 रुपया की आर्थिक सहायता राशी प्रदान करेगी और बची की माता को भी 5100 रुपया प्रदान करेगी जिससे बची के जन्म के बाद शरीर में हुई कमजोरी को कुछ खा पीकर हष्ट पुष्ट हो जाए इस योजना से राज्य का लिंगानुपात फिर से बढ़ जाएगा .

योजना का नाम : उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना

शुरू : 2020 yogi sarkar dvara

उद्देश्य : कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और नारी शिक्षा को बढ़ावा देना

विभाग : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

लाभार्थी : राज्य की only for बालिकाए

official website : http://mahilakalyan.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना हेल्पलाइन नंबर
24 X 7
DEDICATED CALL CENTER UTTAR PRADESH 1090

Reply / Feedback / Contact Complaint

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply