Complaints
-
FIRArpita Haldar on 2022-03-27 19:16:09
सेवा में पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर महोदय निवेदन इस प्रकार है की प्रार्थिनी अर्पिता हलदर पिता अनिल हलदर निवासिनी रामरत्नपुर थाना काकद्वीप 24 परगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं जो नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए प्लाट नम्बर 29/30 आराजी नम्बर 872 सरिता पैलेस आवास विकास 3 कल्याणपुर में रह कर कल्याणपुर स्थित रिजेंसी स्कूल ऑफ नर्सिंग मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरपुरम कल्याणपुर कानपुर नगर में अध्ययनरत है जहां पर 33 वाहनी पीएसी में तैनात हरिशंकर सविता पिता राजेश कुमार सविता निवासी सिद्धार्थकालोनी दतिया मध्य प्रदेश PNO.190633109 ने प्रार्थनीय को बहला-फुसलाकर व शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा का शारीरिक शोषण व मानसिक उत्पीड़न व एक कमरे में बंद करके कई दिनों तक बलात्कार किया विरोध करने पर वर्दी का रौब दिखा कर माता पिता को मरवाने की धमकी देते रहे भय के कारण प्रार्थनी जुल्म सहती रही। जिससे प्रार्थनी गर्भवती हो गई है जब यह बात हरिशंकर को पता चली तो वह उसी कमरे में प्रार्थिनी को छोड़कर झांसी 33BN Pac चला गया जहां से प्रार्थनी को फोन करके जान से मारने की धमकी व माता पिता को तबाह करने की धमकी दे रहे हैं जिसकी सारी रिकॉर्डिंग मेरे पास है अतः श्रीमान जी से निवेदन है की प्रार्थनी अन्य प्रदेश की रहने वाली हैं और गरीब परिवार से हैं उनकी दशा देखते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें आपकी महान दया होगी।
