Complaint Complaint for elictrice departmant

  • Shrikant Sharma Contact Number, Mobile Number, WhatsApp Number, Address - complaint for elictrice departmant
    Arun kumar on 2020-01-31 14:04:36

    सेवा में,
    माननीय ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा महोदय

    श्रीमान जी,
    श्रीमान जी,
    निवेदन यह है कि प्रार्थी अमरपाल सिंह पुत्र जग सिंह निवासी पूजा एनक्लेव कॉलोनी चिपियाना बुजुर्ग तहसील दादरी थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है प्रार्थी ने वर्ष 2018 में मेसर्स कोहिनूर इन्फ्राट्रक्चर एंड डेवलपर्स खसरा नंबर 540 प्लॉट नंबर B 2 चिपियाना बुजुर्ग गौतम बुद्ध नगर में 4 मंजिला इमारत का निर्माण कराया जिसमें 19 किलो वाट का विद्युत का कनेक्शन लेने हेतु आवेदन किया था किंतु उपखंड अधिकारी विद्युत नगर वितरण उपखंड लाल कुआं डिवीजन 9 गाजियाबाद में कार्यरत SDO राजवीर सिंह कटारिया व जे ई ब्रजकिशोर व जी पी सिंह एग्जक्यूटिव इंजीनियर द्वारा कनेक्शन स्वीकृत करने के रूप में ₹350000 की मांग की जिसमें नया ट्रांसफार्मर न्यू केबल केबल बॉक्स लगाने के लिए कहा था किंतु आज तक SDO,जे.ई और एग्जक्यूटिव इंजीनियर ने ₹350000 प्राप्त करने के बाद एक रसीद नहीं दी दिनांक 27/09/2018 को 19 किलो वाट का लोड पास करा कर दिया और ना ही ट्रांसफार्मर व नया केबल बॉक्स लगा कर दिया है कई बार उक्त दोनों के कार्यालय में जाता रहा है किंतु बार-बार नए नए बहाने बनाकर टालता रहा अब दोनों के ट्रांसफर हो गए हैं तथा प्रार्थी से कहते हैं कि हमारे हाथ में कुछ नहीं है हमारा तो ट्रांसफर हो गया है अब तुम नए SDO व जेई से मिलो वर्तमान में ब्रजकिशोर सेक्टर 39 के बिजली घर के SDO के पद पर कार्यरत है SDO राजवीर सिंह कटारिया मुरादाबाद में जी पी सिंह मुरादाबाद में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं इन अधिकारियों ने छल कपट करके प्रार्थी की ₹350000 की राशि हड़प ली है और बार-बार जाने पर कोई सुनवाई नहीं की है
    अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी के इस प्रार्थना पत्र को तहरीर मानकर उपरोक्त सभी बिजली के अधिकारी SDO राजवीर सिंह कटारिया व जेई ब्रजकिशोर और एग्जक्यूटिव इंजीनियरिंग जी पी सिंह के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा कायम कर कानूनी कार्रवाई की जाए और एक टीम गठित करके जांच करवाई जाए तथा प्रार्थी की ₹350000 की राशि दिलाई जा सके
    आपकी अति कृपा होगी
    दिनांक 07/01/2020 प्राथी

    arun kumar 9654727805