Complaint जिहादी बनाने की हो रही थी साजिश।

  • Aaj Tak News 24 Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - जिहादी बनाने की हो रही थी साजिश।
    Javed ansari on 2019-11-25 23:58:06

    विदेशों में नौकरी के नाम पर, जिहादी बनाने की हो रही थी साजिश।

    गिरिडीह के युवक बने ठगी का शिकार, लाखों रुपए की हुई ठगी।

    मामला थाना में हुआ दर्ज, सभी ठग शान से घुम रहे।

    By William Jacob On Aug 19, 2019

     1,189

    Share

     LISTEN TO THIS

               तीनों शातिर ठग, पुलिस की गिरफ्त से दूर

    गिरिडीह ब्यूरो विलियम जेकब की रिपोर्ट।

    गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र एवं पचम्बा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवकों के साथ सिकदारडीह के मोहम्मद शाहिद ने अपने दोस्तों शमशाद जमुआ काजी मगहा, जमुआ, मतीन, इमामुल अंसारी, मोहम्मद अयुब अंसारी रेम्बा कुशैया तथा मोहम्मद फारुक डोमन पहरी जमुआ के साथ मिलकर विदेशों में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर गिरिडीह से युवकों को ले जाकर जिहादी, उग्रवादी बनाने की साजिश में संलिप्तता बताया जा रहा है।ठग का तार आतंकवादियों से होने के संकेत।

    उक्त जानकारी देते हुए चैताडीह निवासी जावेद अंसारी ने बताया कि उपरोक्त सभी लोग साजिश रचकर गिरिडीह के भोले भाले युवकों को विदेशों में नौकरी का झांसा देकर यहां से विदेश भेजने का कार्य करते हैं और विदेशों में उन लोगों के साथ बहुत ही बदसलूकी की जाती है तथा जेहादी बनने के लिए, उग्रवादी बनने के लिए मजबूर किया जाता है।
    उन्होंने बताया कि उनके साथ भी यह घटना हो चुकी है और किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर वहां से वापस आए हैं इस प्रकार की घटना पुलिस लाइन निवासी शाहनवाज के साथ भी हो चुकी है। तथा धोबीडीह निवासी मोहम्मद खुर्शीद भी इन हालातों से गुजर चुके हैं। 
    आपबीती बताते हुए मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि वह जब जाल में फंस चुके और उनके पास पैसे नहीं थे तो उन्हें चार दिनों तक हवाई अड्डे के समीप विदेश में भीख मांगकर गुजारा करना पड़ा और किसी तरह से अपनी जान बचाकर गिरिडीह के लोगों से पैसा मंगवा कर वापस अपने वतन को आए।
    इधर मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि ऐसे भी युवक वहां अब भी मौजूद है जो घर वापसी के लिए तरस रहे हैं और उनके पास पैसे की दिक्कत है जिस कारण उन्हें वहां भीख मांगकर खाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विदेशों में उनके साथ गंभीर रूप से मारपीट भी की गई। जिसका आज भी इलाज वो करवा रहे हैं और लाखों रुपया इलाज में अब तक खर्च हो चुका है। 
    यह अंतरराष्ट्रीय मामला का परिवाद गिरिडीह न्यायालय में दाखिल है तथा मुफस्सिल थाना को भी इसकी खबर है। बावजूद इसके पुलिस अब तक दोषियों पर कार्रवाई करने में विफल