Complaint Words Innovating challenging task

  • The Hindu Newspaper Contact Phone Number, Email Id, Office Address, Website & Support - Words Innovating challenging task
    Dulichand on 2019-09-15 19:30:24

    अंग्रेजी शब्दों के निर्माणतत्व का ज्ञान शोधकार्य करें और जीतिए हजारों के ईनाम*
    3 से 5 अक्षर के शब्द के लिए 10रु
    6 से 8 अक्षर के शब्द के लिए 20रु
    9 से 12 अक्षर के शब्द के लिए 30रु
    13 से 15 अक्षर के शब्द के लिए 40रु

    सोचो शब्द अगर न होते , तो भगवान किसे कहते?
    क्या पढ़ते क्या लिखते ईश का बखान कैसे करते?
    ज्ञान ध्यान सब शब्द से, शब्द में शक्ति उर्जा है
    शब्द बिना सब ज्ञान-ध्यान, जीव-जगत भी मूर्धा है
    गुरु बना जब ज्ञान मिला, ज्ञान मिला उसे शब्द से
    शब्द रूपी ज्ञान उर्जा का , अनंत प्रवाह है शब्द में
    शब्द की ज्ञान उर्जा का, भण्डार ओउम में निहित है
    शिव ओंकार ॐ में , इस माया जगत का गणित है

    शब्दों कई प्रकार के होते है इसलिए संसार में अनेको भाषाएँ है । आदर्श और अलौकिक शब्द मानव जीवन को अलंकृतकर सफल और सार्थक बनाते है।
    हिंदी के शब्दों के बनने की व्याख्या करना जटिल और विवादास्पद ज्यादा है क्योंकि हिंदी के शब्द मात्राओं के संयोग से बनते है जैसे कविता शब्द की व्याख्या अगर क व् त से करे तो विवादस्पद हो जायेगा इसलिए कविता का तात्पर्य
    क से कल्पना,
    वि से मतलब विचार और
    ता से मतलब तालमेल।
    इस प्रकार कल्पना और विचार का तालमेल कविता का सृजन होता है लेकिन ऐसा व्याख्यान बहुत कम शब्दों में संभव है यद्यपि मैंने कुछ हिंदी शब्दों उच्चारण अनुसार अंग्रेजी में अक्षरतः विस्तार वर्णन की कोशिश की जैसे शिव, शक्ति, ब्रह्मा, विष्णु,महेश, लक्ष्मी, पार्वती, सरस्वती इत्यादि।
    हिन्दीभाषी और हिन्दीप्रेमी होने पर भी मैंने अंग्रेजी के शब्दों को इसलिए चुना क्योंकि अंग्रेजी में स्वर और मात्रा दोनों के लिए कुल 26 alphabets समान श्रेणी के अक्षर होते है अर्थात व्यंजन और मात्रा एक ही प्रारूप है। अंग्रेजी एक अन्तराष्ट्रीय भाषा है जो विश्व के हर देश में लिखी- पढ़ी और पढ़ाई जाती है । इसके माध्यम से यह ज्ञान विश्व के सभी देशों में प्रख्यात हो और सबको शब्द ज्ञान का लाभ मिले ताकि यह संसार आदर्श का प्रतिमान बने और विश्व में व्याप्त आतंक, अशांति और असुरक्षा को समाप्त करके विश्व में पुनः शांति स्थापित हो । भारत की इस अनूठी प्रतिभा का लोहा माने और भारत पुनः ज्ञान का विश्वगुरु बने।

    *मैंने यह शब्दज्ञान शोधकार्य भारत के प्रधानमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्यमंत्रियों , राजनीतिज्ञों , धार्मिक गुरुओं, मंदिरों, धार्मिक संस्थानों, सर्वोच्च न्यायलयों के वकीलों, न्यायधीशों , वैज्ञानिको, प्रिंटमीडिया चैनल और विश्व के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों को भेजा लेकिन खेद है कि अब तक कोई इस शब्दज्ञान को पूर्ण करने में समर्थ नहीं हुआ
    मैंने अंग्रेजी के कुछ शब्दों का कर्तव्यपूर्ण आदर्श व्याख्यान निर्माण किया । आप भी इस शब्दज्ञान प्रतियोगिता में भाग ले और अपने ज्ञानकौशल से धनोपार्जन करे जैसे :-
    समय का कोई आदि अंत नहीं मतलब समय अनंत है तो TIME का सही full form होना चाहिए
    1. *Time* :- Travel In Motion Everlast
    Means in Hindi :- अनन्त से आगमन
    2. *God* :- Generator, Operator, Destroyor
    3. *Duty* :- Dedicate Ultimate Truly Yourself
    4. *Water*:- Worldly Accumulated True Energy Resource
    5. *Mind* :- Make Innerself New Discoverer

    *For SUPER SPIRITUALY SAINTS
    Supreme, Power, Shiva, Controller, Super, Energy, Soul, Oum, Symbol, Linga, God, Goddess, Brahma, Vishnu, Mahesh, Sarasvati, Lakshmi, Parvati, Heaven, Hell, Angel, Devil, World, Mind, Wisdom, Concentration, Ego, Word, Image, Taste, Smell, Halo, Sense, Eye, Nose, Ear, Tongue, Skin, Birth, Egg, Germ, Sperm, Body, Life, Death, Journey, Bird, Animal, Soil, Seed, Tree, Flower, Scent, Fruit, Food

    *For ASTRONOMY SCIENTISTS
    Cosmos, Galaxy, Star, Planet, Sun, Earth, Moon, Alien, Ghost, Nectar, Venom, Water, Air, Fire, Light, Time, Day, Night, Nature, Creature,

    *For ALL CITIZENS
    Man, Woman, Sex, Boy, Girl, Father, Mother, Son, Daughter, Brother, Sister, Husband, Wife, Marriage, Family, Home, Clan, Heir, Caste.

    *For RELIGIOUS TEACHERS
    Religion, Faith, Wish, Idol, Priest, Temple, Mosque, Church, Gurudwara, Guru, Work, Worship, Psam, Prayer, Oblation, Devotion, Devotee, Ved, Puran, Kuran, Bible, Granth, Spirituality, Humanity, Yoga, Meditation, Renunciation, Sacrifice, Salvation, Brain, Blood, Heart, Health, Wealth, Pleasure, Glory, name, fame.

    *For ALL TEACHERS,EDUCATIONALISTS
    School, College, Teacher, Master, Principal, Chancellor, Professor, Lecturer, Education, Knowledge, Discipline, Study, Book, Literature, Dictionary, Student, Exam, Degree, Ambition, Dream, Success, Challenge, Prize, Target,Talent, Nature, Beauty, Trust, Character, Attitude, Change, Love, Smile, Save, Help, Truth, False, Good, Bad, Happy, Sorrow, Friend, Enemy, Master, Coach, Team, Player, Game, Match, Win, Champion, Pride

    *For ALL MINISTERS & POLITICIANS :-
    King, Queen, Rule, Palace, Prince, Princess, Foreigner, Guest, Revolution, Freedom, Border, Country, City, Capital, State, Village, Currency, Citizen, Policy, Vote, Election, Leader, Politics, Promise Politician, Party, Vision Manifesto, Assembly, Constitution, Parliament, President, Ambassador, Prime / Chief Minister, Governor, Secretary, Advisor

    *For SERVICE EMPLOYEES
    Service, Salary, Interview, Committee, Employer, Employee, Promotion, Director, Manager, Engineer, Officer, Worker, Labour, Farmer

    *For BANK & INSURANCE
    Organization, Company, Employer, Employee, Work, Labour, Salary, Trade, Market, Loss, Profit, Bank, Interest, Insurance, Agent, Policy, Investment , Bonus, Customer

    *For MEDICAL SCIENCE
    Doctor, Treatment, Operation, Surgery, Test, Laboratory, Hospital, Nurse, Patient, Medicine, Herbs.

    *For ASTROLOGERS :-
    Astrologer,Fortune, Gold, Silver, Diamond, Pearl, Sapphire, Emerald, Topaz, Opal, Coral, Colour, Black, White, Green, Red, Yellow, Blue.

    *For ACTORS & MUSICIANS :-
    Festival, Rite, Song, Music, Musician, Dance, Film, Actor, Actress, Role, Award, Oscar, Magic, Magician, Art, Artist, Poet, Poem

    *For JUDGES, LAWYERS
    Expert, Advice, Budget, Bill, Equality, Rights, Rules, Law, Tax, Court, Judge, Magistrate, Justice, Petition, Article, Lawyer, Security, Society, Soldier, Patriot, Arms, Hero, Heroine ,Police, Crime, Criminal, Terror, Terrorist, Corruption, Money, Bribe, Approach, Dowry, Media, News, Broadcast, Journalist

    *For RESEARCH SCIENCE :-
    Discovery, Wheel, Cart, Diesel, Petrol, Car, Bus, Ship, Train, Plane, Science, Scientist, Research, Laboratory, Test, Atom, Bomb Gas, Oil, Nutron, Proton, Electron, Electric, Machine, War, weapon, Earthquake, Strom, Flood, Deluge.

    *For ELECTRONIC SCIENCE :-
    Computer, Hardware, Software, Programmer, Robot, Digital, Technology, Virus, Mobile, Internet, Satellite, Communication.

    मैंने शब्दों की अक्षरतः उनके कार्य और रचना के आधार को दर्शाने की कोशिश की है जिनका उल्लेख विश्व की किसी भी अंग्रेजी की किताब,शब्दकोश में इन शब्द निर्माण तत्व का उल्लेख नहीं मिलता। मेरा आपसे यह अनूठा ज्ञानशोध कार्य करने और करवाने का अनुरोध पूर्वक आग्रह आपके आध्यात्मिक ज्ञान को उभारना और आपकी कृति से अपनी शब्द ज्ञान कृति की प्रमाणिकता को जाँचने के लिए है और शब्दों के इस रचनात्मक कार्य को करने के दौरान आपको जो मानसिक अनुभव हुआ उससे मेरी मानसिक दशा का अनुभव कर सकेंगे और जान सकेंगे की यह शब्दनिर्माण लेखन कार्य भी वेद लिखने से कम् नहीं।
    कृपया अपनी इस विलक्षण कृति से मुझे अवश्य पोस्ट करके अवगत कराए या ईमेल करे और शब्दव्याख्यान के पूर्ण मिलान होने पर ही ईनाम की धनराशि आपको चैक द्वारा भेज दी जायेगी। Kindly share your mental experience with me while doing this task and know your answer for comparison by email

    dcshivansh.aman@gmail. com