Complaint धोखाधड़ी के संबंध में

  • India TV News Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - धोखाधड़ी के संबंध में
    महेंद्र पटेल on 2019-05-14 18:24:52

    श्रीमान अधिकारी महोदय जी नमस्कार मैं आवेदन करता महेंद्र पटेल पिता स्वर्ग श्री रामचरण पटेल जबलपुर नाका पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे दमोह मध्य प्रदेश का निवासी हूं गरीबी बेरोजगारी के कारण अहमदाबाद के पास प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा कंपनी में सिक्योरिटी के पद पर काम करता हूं ऐड्रेस ग्राम पोस्ट खात्राज पुलिस स्टेशन सांतेज तहसील कलोल जिला गांधीनगर क्षेत्रफल अहमदाबाद राज्य गुजरात में सिक्योरिटी के पद पर काम करता हूं इसी कारणवश मेरी शादी नहीं हो पा रही थी तो पेपर में विज्ञापन देखा विज्ञापन देखकर संपर्क किया मैरिज ब्यूरो का नाम था साथी पॉइंट मैरिज ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश सपना मैडम के द्वारा बाद हुई मैडम जी ने पूरा विश्वास दिला दिया हमने ₹5000 शादी रिश्ता करने हेतु मेंबरशिप के रूप में जमा किया वहां से ठीक तरह के सर्विस नहीं दी गई और बीच में ही सर्विस बंद कर दी मैंने संपर्क किया सर्विस एवं पैसा मांगा सर्विस और पैसा देने से मना कर दिया और मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया इसकी शिकायत साथी पॉइंट मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट से निकाल कर फोन नंबर पर संपर्क किया फोन था साथी प्लांट मैरिज ब्यूरो दुर्ग छत्तीसगढ़ वहां पर आसिया खान मैडम ने अपने आप को हेड बताया भोपाल मध्य प्रदेश पर साथी पॉइंट मैरिज ब्यूरो पर कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया मैडम जी ने मुझे पूरा विश्वास दिला दियाउन्होंने व्हाट्सएप पर बहुत सुंदर सुंदर लड़कियों का बायोडाटा भेजा करती थी और मेरी शादी करने की सौ परसेंट गारंटी ली थी काफी समय तक तो मैडम जी ने लड़कियों से बात करें एवं परिवार से बात करवाई वह किसी कारणवश रिश्ता नहीं हो पाया इसी बात से मैडम जी और हम दोनों में बुराई हो गई तीन माही मत मैडम जी का फोन आया मैडम जी ने गलती की माफी मांगी फिर हमने कहा मैंने तुम्हें वचन दिया है मैं खुद अपनी मर्जी से एवं परिवार की मर्जी से तुमसे शादी करने तैयार हूं किसी प्रकार का बंधन मुझे नहीं है एवं जाति बंधन एवं गरीबी बंधन मैडम जी के बहकावे में आकर एवं प्यार के जाल में फस कर हमने भी हां कर दी इस प्रकार मैडम जी ने मुझे प्यार के जाल में फंसा कर मैरिज ब्यूरो के नाम पर कुल से प्रकार के पैसा जोड़कर मैडम जी ने कुल रुपए हम से लिया ठगी करके37000 इस बात का पता जब मैडम जी ने मुझसे ₹15000 मांग तबीयत खराब है हॉस्पिटल में भर्ती है अर्जेंट पैसा दे दो मैडम जी ने मुझे प्यारी प्यारी बातें दी जिससे मैं पैसा मैडम जी को दे दूं मैं गरीबी और बेरोजगारी कारण पैसा मेरे पास नहीं था मैं नहीं दे पाया इस बात से मैडम जी नाराज हो गई मुझसे बात करना बंद कर दिया मैंने काफी जगह मैरिज ब्यूरो में संपर्क किया मैडम से बात करने हेतु फिर भी बात नहीं हुई 1 दिन बड़ी मैडम जी ने फोन उठा लिया मेराउन्होंने मुझसे कारण पूछा हर बार फोन क्यों लगाते हो फिर मैंने आसिया खान से बात करने हेतु निवेदन किया उनको मेरे ऊपर शक हुआ उल्टी सीधी बात मुझसे कहे डाली गलत शब्द का प्रयोग किया गया आसिया खान की पूरी स्टोरी बता दी उससे प्यार करता हूं वह भी मुझसे प्यार करती है फिर उनको पूरी स्टोरी बताइए उन्होंने अकाउंट नंबर चेक किया और बाय वाटर चेक किया जो मेरे पास भेजा गया था वह किसी अन्य व्हाट्सएप नंबर से भेजा गया और वह अकाउंट उनके कंपनी का नहीं था आसिया खान से बात हुई तो दोषी पाई गई तो उसको मैरिज ब्यूरो वालों ने नौकरी से निकाल दिया और मुझसे कहा गया हमारे साथ धोखा किया गया है इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते जो भी कार्रवाई या पैसा का लेन देन है उसी से बात करो अब मुझसे संपर्क नहीं कर सकते इस प्रकार मैरिज ब्यूरो ने मेरी मदद करने से मना कर दिया इसकी शिकायत हमने गुजरात थाने में की भोपाल मध्य प्रदेश में की पुलगांव पुलिस स्टेशन दुर्ग छत्तीसगढ़ में की दुर्ग सिटी पुलिस स्टेशन की मोहन नगर पुलिस स्टेशन दुर्गा में बिनाआवेदन के जानकारी एवं शिकायत की किसी कारणवश सहायता ना हो पाने के कारण यहां की लड़की निवासी हैं राजनंदगांव पुलिस के पास आवेदन दिए बहुत मुश्किल से कलेक्टर महादेव जी के द्वारा थाना में आवेदन गया राजनंदगांव चिखली पुलिस स्टेशन में कार्रवाई एवंबायान देने के लिए बुलाया आसिया खान को भी चौकी में बुलाया वहां पर आसिया खान के द्वारा धोखाधड़ी की गई उसे प्यारी प्यारी बातें करके उनके साथियों ने धोखाधड़ी की ₹9000 देकर बाकी पैसे बाद में देने का वादा किया पुलिस थाने में समझौता करवा लिया पैसा मांगा तो गलत गलत शब्द का उपयोग किया गया मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो फिर न्यायालय में आवेदन किया वहां पर भी मैरिज ब्यूरो आसिया खान के द्वारा वकील के माध्यम से 20000 पर देने का वादा किया उसकी परिस्थिति देख कर 20000 में हम दोनों में समझौता हुआ 8000 के बाद में देने का वादा किया था शपथ पत्र बनाया गया था 20000देने का महो महादेव जी अभी तक न्याय प्राप्त नहीं हुआ आप धर्म छत्तीसगढ़ पुलिस के माध्यम से कार्रवाई कराने की कृपया करें जय हिंद जय भारत आवेदक महेंद्र पटेल मोबाइल नंबर9974746380