Complaint हसन मो० सब स्टेशन आपरेटर के खिलाफ‌ उचित कार्यवाही के समबन्ध मे

  • Uttar Pradesh Power Corporation Complaint & Customer Care Number - हसन मो० सब स्टेशन आपरेटर के खिलाफ‌ उचित कार्यवाही के समबन्ध मे
    Sikandar qurashi on 2019-01-31 22:58:16

    महोदय,
    कल‌ दिनांक‌-30/01/2019 को‌ हमारे ग्राम-छिपिया(उतरौला ग्रामीण)जनपद-बलरामपुर का ट्रांसफॉर्मर जल गया है जिसकी जानकारी विभाग को लिखित रुप मे अवगत कराया गया जिसके उपरान्त J.E.उतरौला के द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रांसफॉर्मर 24घंटे के भीतर उपलब्ध हो जायेगा और लगवा दिया जायेगा लेकिन जब आज दिनांक 31/01/2019को सांयकाल 4 बजे तक बिजली चालू नही हुआ तो इसकी जानकारी करने पावर हाउस उतरौला के दफ्तर पहुंचा तो वंहा पर मौजूद इक कर्मचारी के जरिये पैसों का डिमाण्ड कया गया कि अगर 3100 रु० उपलब्ध करा दो तो तुरन्त ट्रांसफॉर्मर लगवा कर बिजली सप्लाई चालू करवा दिया जायेगा जिसके बाद प्रार्थी द्वारा पेसे ना देने का बहिष्कार किया गया कि ये तो गलत है तो वंहा पर मौजूद कर्मचारी *हसन मो० पुत्र पीर मो०* पद्नाम- *सब स्टेशन आपरेटर*(S.S.O.) है जो कि स्थानीय निवासी- *मो० सुभाषनगर* तहसील- *उतरौला* जनपद- *बलरामपुर* का ही निवासी है और विभाग मे ये तीन भाई खुद कार्यरत है जिसमे *हसन मो०* स्थाई कर्मचारी है और इसके दो भाई संविदा कर्मी है और सब उतरौला पावर हाउस मे ही कार्यरत है ये तीन सगे भाई इकसाथ कार्यरत होने की वजह से बहोत ही दिनों से उपभोक्ताओं से वसूली करना और बत्तमीजी से बात करना इनकी मानसिकता बन चुकी है। हद्द तो तब हो जाती है कि अगर कोई इनके खिलाफ शिकायत करता है तो ये तीनो भाई एक होकर अधिकारी से भी संवेदनहीनता से बात करते हैं। और इतना दबाव बनाते हैं। कि उल्टे शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये अधिकारी को मजबूर कर देते हैं। अधिकारी भी इनके स्थानीय होने की वजह से डर जाता है अत: निवेदन है कि कर्मचारी *हसन मो०* के खिलाफ कार्यवाही करते हुये इनको इस तहसील के पावर हाउस उतरौला से हटाया जाये
    पार्थी-सिकन्दर कुरैशी
    उतरौला ग्रामीण
    तहसील- उतरौला
    ‌‌‌‌‌जनपद- बलरामपुर